आजादी की लड़ाई में लीगल प्रोफेशनल की बड़ी भूमिका- PM मोदी

85 0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज़ादी की लड़ाई में लीगल प्रोफेशनल की बहुत बड़ी भूमिका रही है. आज़ादी की लड़ाई में बहुत से वकीलो ने भाग लिया था. कानूनी प्रोफेशनल ने आजादी की नींव को मजबूत करने का काम किया. कानून की भाषा को सरल बनाने की कोशिश की जा रही है. विज्ञान भवन में पीएम मोदी ने कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया. खतरा ग्लोबल है तो लड़ाई भी ग्लोबल होगी. दुनिया का भरोसा भारत में बढ़ रहा है. भारत की न्याय व्यवस्था दुनिया के लिए मिसाल है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा न्यायपालिका हमेशा न्याय व्यवस्था की संरक्षक रही है. सुप्रीम कोर्ट ने कानून की भाषा सरल बनाने के लिए नई व्यवस्था शुरू की है. हाल ही में भारत की आजादी के 75 साल पूरे हुए हैं. आजादी की लड़ाई में कानूनी बिरादरी ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई. प्रधानमंत्री ने बताया कि स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए कई वकीलों ने अपनी प्रैक्टिस छोड़ दी थी. दुनिया आज भारत पर विश्वास क्यों करती है? पीएम ने कहा क्योंकि, इसमें भारत की स्वतंत्र न्यायपालिका की प्रमुख भूमिका है.

महिला को दिए 33 फीसदी आरक्षण- पीएम

पीएम ने कहा कि आज ये कॉन्फ्रेंस ऐसे समय में हो रही है, जब भारत कई ऐतिहासिक निर्णयों का साक्षी बना है. एक दिन पहले ही भारत की संसद ने लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का कानून पास किया है. नारी शक्ति वंदन कानून भारत में विमेन लेड डेवलपमेंट की नई दिशा और नई ऊर्जा देगा. कुछ दिनों पहले ही जी20 शिखर सम्मेलन में दुनिया ने हमारी डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी और हमारी डिप्लोमेसी की झलक भी देखी.

भारत 2047 तक विकसित होने के लिए कर रहा काम

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक महीने पहले आज ही के दिन भारत चांद के साउथ पोल पर पहुंचने वाला दुनिया का पहला देश बना. ऐसी ही उप्लब्धियों के साथ आत्मविश्वास से भरा भारत 2047 तक विकसित होने की राह पर काम कर रहा है. निश्चित तौर पर इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारत को एक निष्पक्ष, स्वतंत्र न्यायिक व्यवस्था का आधार चाहिए. पीएम ने कहा कि यह कॉन्फ्रेंस भारत के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

आरपीएन सिंह कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में हुए शामिल, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया स्वागत

Posted by - January 25, 2022 0
आरपीएन सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर आज बीजेपी ज्वाइन कर ली. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष…

अखिलेश यादव और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प, भीड़ ने लगाए गए आपत्तिजनक नारे

Posted by - February 14, 2022 0
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी कोई राजनीतिक…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *