नम आंखों से चंद्रबाबू नायडू ने ली अनोखी प्रतिज्ञा, बोले- सत्ता में वापसी तक नहीं रखेंगे असेंबली में कदम

326 0

आंध्र प्रदेश की राजनीति में इन दिनों सीएम जगन मोहन रेड्डी और विपक्ष के नेता चंद्रबाबू नायडू के बीच विवाद जोरों पर है। सत्ता में आने के बाद से ही तेलगुदेशम पार्टी, सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस पर बदले की भावना से सरकार चलाने का आरोप लगा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को चंद्रबाबू नायडू ने एक ऐसी प्रतिज्ञा ले ली है, जो दोनों पार्टियों के बीच के टकराव को और बढ़ा सकती है।

तेलगु देशम पार्टी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को कहा कि वो संकल्प लेते हैं, जबतक उनकी पार्टी सत्ता में नहीं लौटेगी वो आंध्र प्रदेश विधानसभा में कदम नहीं रखेंगे। भावना से भरे स्वर में, विपक्ष के नेता ने सदन में कहा कि सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के सदस्यों द्वारा उन पर लगातार किए जा रहे अपशब्दों से वह आहत हैं।

नायडू ने कहा- “पिछले ढाई साल से मैं अपमान सह रहा हूं लेकिन शांत रहा। आज उन्होंने मेरी पत्नी को भी निशाना बनाया है। मैं हमेशा सम्मान के साथ जीया। मैं इसे और नहीं ले सकता।” सत्तारूढ़ दल के सदस्यों ने नायडू की प्रतिज्ञा को नाटक करार दिया है।

वहीं दूसरी और चंद्रबाबू नायडू के एक समर्थक ने भी कुछ ऐसी ही कसम ले ली है। नायडू के एक समर्थक श्रीनिवासुलु ने आधा सिर और मूंछ मुड़वा लिया है। उसका कहना है कि जबतक चंद्रबाबू की सरकार नहीं बन जाती, वो ऐसे ही रहेगा। टीडीपी नेता ने गले में एक स्लेट भी लटका रखा हैं, जिसमें लोगों से नायडू को फिर से वोट देने और मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को सत्ता से उखाड़ फेंकने की बात लिखी गई है।

श्रीनिवासुलु का दावा है कि सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी ने निकाय चुनाव में नियमों का उल्लंघन किया है। मंत्री अनिल कुमार और उनके समर्थकों ने नेल्लोर नगर निकाय चुनावों में वोट खरीदने के लिए कथित तौर पर बड़ी रकम का भुगतान किया। जिससे उनकी पार्टी इन चुनाव में हार गई। वहीं दूसरी सत्ताधारी वाईएसआरसीपी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में चंद्रबाबू को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। वाईएसआरसीपी की राज्य में सरकार बनी थी, और चंद्रबाबू नायडू को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ गया था। जिसके बाद जगन मोहन रेड्डी सीएम बने थे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पाटन में ग्रामीणों ने महिला का सिर मुंडवाया, मुंह काला किया, 17 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया

Posted by - November 13, 2021 0
गुजरात के पाटन के हरिजन इलाके में ग्रामीणों ने प्रेमी के साथ भाग जाने पर सजा के तौर पर एक…

पीएम मोदी ने हिमाचल को 11000 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात

Posted by - December 27, 2021 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजादी का अमृत महोत्सव, हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष और वर्तमान प्रदेश सरकार…

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे पटना पहुंचे, 2024 चुनाव में BJP को हराने के लिए विपक्षी दलों की मेगा बैठक आज

Posted by - June 23, 2023 0
आज पटना में विपक्षी दलों की महा बैठक होनी है, जिसके लिए वहां विपक्षी नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो…

शहीद इंस्पेक्टर परवेज अहमद के घर पहुंचे शाह, परिवार को सौंपे सरकारी नौकरी के कागज

Posted by - October 23, 2021 0
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah In Jammu Kashmir ) शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर…

पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को मिली थी सूचना

Posted by - May 26, 2023 0
दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शख्स ने फोन पर पीएम मोदी की जान…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *