राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से सीएम योगी ने की मुलाकात, सौंपा इस्तीफा

577 0

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंपा। सीएम योगी का पहला कार्यकाल समाप्त हो रहा है। गुरुवार को आए विधानसभा चुनावों में भाजपा जीत दर्ज कर एक बार फिर सरकार बनाने के लिए तैयार है।

पंजाब में भगवंत मान 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस मौके पर दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ पार्टी के लगभग सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। वहीं बीजेपी की जीत को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि ईवीएम की लूट हुई है। इस हार से अखिलेश यादव को निराश नहीं होना चाहिए।

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद शुक्रवार को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को अपना इस्तीफा सौंपा। चन्नी की अगुवाई वाले मंत्रिमंडल ने विधानसभा भंग करने की सिफारिश करते हुए आम आदमी पार्टी की अगुवाई वाली सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त कर दिया।

राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने राज भवन गए चन्नी ने नतीजों के एक दिन बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।’’ कांग्रेस को पंजाब विधानसभा चुनावों में करारी शिकस्त मिली है। आम आदमी पार्टी ने 117 सदस्यीय विधानसभा में 92 सीटें जीती जबकि कांग्रेस 18 सीटों पर सिमट गयी। आप ने शिरोमणि अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन का भी सफाया कर दिया। शिअद को तीन सीटें जबकि भाजपा को दो और बसपा को महज एक सीट मिली।

विधानसभा चुनावों में चन्नी, प्रकाश सिंह बादल और अमरिंदर सिंह समेत कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा। चन्नी दोनों सीटों पर हार गए जहां से उन्होंने चुनाव लड़ा। उन्हें भदौर सीट से आप के लाभ सिंह उगोके ने 37,558 मतों के अंतर से हराया। चमकौर साहिब से वह आप के चरणजीत सिंह से 7,942 मतों के अंतर से हारे।

इस बीच, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि जिन लोगों ने सिद्धू के लिए गड्ढे खोदे वे उनसे 10 गुणा ज्यादा गहरे गड्ढों में दफन हो गए… कहीं से फिर शुरूआत करनी पड़ेगी, चिंता नहीं चिंतन करना पड़ेगा, फैसला जनता की अदालत में हो गया है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

दिल्ली सरकार की समिति ने कंगना रनौत को किया तलब, किसान आंदोलन पर दिया है विवादित बयान

Posted by - November 25, 2021 0
नई दिल्ली : सिख समुदाय के खिलाफ बयान देने के मामले में दिल्ली विधानसभा की एक समिति ने अभिनेत्री कंगना…

कोरोना: दिल्ली में बंद किए जाएंगे प्राइवेट ऑफिस, DDMA ने जारी किया आदेश, जानें क्या हैं नियम

Posted by - January 11, 2022 0
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में मंगलवार को दिल्ली डिज़ास्टर मैनेजमेंट…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *