कोरोना: दिल्ली में बंद किए जाएंगे प्राइवेट ऑफिस, DDMA ने जारी किया आदेश, जानें क्या हैं नियम

460 0

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में मंगलवार को दिल्ली डिज़ास्टर मैनेजमेंट (डीडीएमए) अपने संशोधित दिशानिर्देशों में कहा है कि दिल्ली में इमरजेंसी वर्क वाले ऑफिस को छोड़ कर सभी निजी कार्यालय बंद रहेंगे। इस दौरान वर्क फ्रॉम होम का पालन किया जाएगा।

ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकते हैं: गौरतलब है कि दिल्ली में अभी प्राइवेट दफ़्तर 50% क्षमता पर चल रहे थे और 50 फीसदी स्टाफ ऑफिस जाता था। वहीं नए निर्देश में कहा गया है कि सभी रेस्तरां और बार बंद रहेंगे, टेकअवे की अनुमति होगी। ऐसे में लोग रेस्त्रां और बार से ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकते हैं। इससे पहले इन्हें 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति थी।

वीकली मार्केट को लेकर निर्देश: दिल्ली में साप्ताहिक बाजारों को लेकर फैसला लिया गया है कि एक हफ्ते में एक जोन में अलग-अलग दिनों एक ही वीकली मार्केट लगाने की इजाजत होगी। इसके साथ ही बाजार खुलने के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा। उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गये हैं।

केजरीवाल ने क्या कहा: मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “पूरे देश में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं, दिल्ली में भी मामले बढ़ रहे हैं लेकिन पिछले दो-तीन दिन से दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने की रफ्तार कम हुई है। 1500-2000 बेड भरे हैं, बाकी सभी मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं।”

उन्होंने कहा, “जो लोग होम आइसोलेशन में हैं हम उनके लिए योग और प्राणायाम की स्पेशल ऑनलाइन क्लास शुरू कर रहे हैं। वो घर बैठे हमारे इंस्ट्रक्टर के साथ योग कर पाएंगे। इंस्ट्रक्टर की बहुत बड़ी टीम तैयार की गई है जिनको कोरोना से संबंधित आसन और प्राणायाम की विशेष ट्रेनिंग दी गई है।”

सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 19166 नए मामले सामने आए थे। वहीं 17 मरीजों की मौत भी हुई थी। बता दें कि मौजूदा हालात में दिल्ली में संक्रमण की दर 25 फीसदी हो गई है। यहां टेस्ट करवाने वाला हर चौथा व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिल रहा है। संक्रमण दर 5 मई 2021 के बाद सबसे ज्यादा है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामले: बता दें कि देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,68,063 नए मामले सामने आए हैं। इसमें 69,959 रिकवरी हुईं और 277 लोगों की कोरोना से मौत हुई है

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

इस्लाम का जरूरी हिस्सा नहीं हिजाब, स्कूल यूनिफॉर्म सही-कर्नाटक हाई कोर्ट

Posted by - March 15, 2022 0
कर्नाटक हाई कोर्ट  ने मंगलवार को हिजाब विवाद पर बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि यह इस्लाम का जरूरी हिस्सा…

बालासोर ट्रेन दुर्घटना के एक हफ्ते बाद तक नहीं की जा सकी है 82 शवों की पहचान, DNA रिपोर्ट का इंतजार कर रहे परिजन

Posted by - June 10, 2023 0
ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना के एक हफ्ते बाद भी 82 शवों की पहचान नहीं की जा सकी…

सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगियों के ठिकानों से 2.82 करोड़ कैश समेत 133 सोने के सिक्के जब्त, ED ने मारा था छापा

Posted by - June 7, 2022 0
मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगियों के घरों पर…

धड़ाधड़ रेलवे कर रहा है अफसरों को बर्खास्त, 139 को VRS के लिए दवाब; जानें क्या कहता है नियम

Posted by - November 24, 2022 0
भारतीय रेलवे अपने निकम्मे अधिकारियों पर सख्त रुख अपना रहा है। रेलवे पिछले 16 महीने में हर तीसरे दिन एक…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *