कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के घर तोड़फोड़ और आगजनी , अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना ISIS से की थी

484 0

नई दिल्ली: नैनीताल में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के घर पर तोड़फोड़ की गई है। सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना ISIS की थी जिसके बाद से लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। हालांकि अभी तक साफ नहीं हुआ है कि ये तोड़फोड़ किसने की है और प्रदर्शन करने वाले किस संगठन से जुड़े हुए थे। प्रदर्शनकारियों ने आगजनी भी की।

सलमान खुर्शीद ने फेसबुक पर आगजनी और तोड़फोड़ की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं। उन्होंने लिखा कि क्या अभी भी यह कहना गलत है कि यह हिंदू धर्म नहीं हो सकता? वो लिखते हैं कि तो अब ऐसी बहस है। शर्म बहुत अप्रभावी शब्द है। इसके अलावा मुझे अब भी उम्मीद है कि हम एक दिन एक साथ तर्क कर सकते हैं और अधिक नहीं तो असहमत होने के लिए सहमत हों।

इससे पहले गुरुवार को सलमान खुर्शीद ने अपनी नई पुस्तक में हिंदुत्व पर की गई एक टिप्पणी को लेकर छिड़े विवाद के बीच अपने रुख पर कायम रहते हुए कहा कि हिंदुत्व ने सनातन धर्म को किनारे लगा दिया है तथा इसने बोको हरम एवं उसके जैसे दूसरे संगठनों की तरह आक्रामक रुख अख्तियार कर कर लिया है। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि मैंने इन लोगों को आतंकवादी नहीं कहा है। मैंने सिर्फ यह कहा है कि ये लोग धर्म को विकृत करने में एक जैसे हैं। हिंदुत्व ने सनातन धर्म और हिंदू मत को किनारे लगा दिया है तथा इसने बोको हरम तथा ऐसे दूसरे संगठनों की तरह आक्रमक रुख अख्तियार कर लिया है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि मैं किसी दूसरे को ऐसा नहीं पाता जिनके समान ये लोग हों। मैंने कहा है कि ये उनकी (बोको हरम जैसे संगठन) तरह हैं और इनका हिंदू धर्म से कोई लेना देना नहीं है। हिंदुत्व को जिस तरह से इसके मानने वालों ने आगे बढ़ाया है, उससे धर्म विकृत हो रहा है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

महाराष्‍ट्र की राजनीति‍ में नया ट्विस्ट- कभी ऑटो चलाने वाले एकनाथ शिंदे बनेंगे मुख्यमंत्री, सरकार से बाहर रहेंगे फडणवीस

Posted by - June 30, 2022 0
महाराष्‍ट्र की राजनीति‍ में नया ट्विस्ट आ गया है। राज्‍य की कमान देवेंद्र फडणवीस, नहीं बल्कि कभी ऑटो र‍िक्‍शाचालक रहे…

ओडिशा, राजस्थान, बिहार, यूपी और छत्तीसगढ़ में उपचुनाव का ऐलान, 5 दिसंबर को मतदान- 8 को रिजल्ट

Posted by - November 5, 2022 0
चुनाव आयोग (Election Commission) ने देश के पांच राज्यों की विधानसभा और लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी…

मुंबई के बाद अब गुजरात में मिला कोरोना के XE वेरिएंट का मरीज, अलर्ट जारी

Posted by - April 9, 2022 0
देशभर में कोरोना वायरस से जंग जारी है। कोविड-19 के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *