कुत्ते की वफादारी, घरवालों की जान बचाने के लिए सांप से की जबरदस्त लड़ाई, VIDEO

265 0

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पालतू डॉग ने अपनी जान पर खेलकर जहरीले सांप से कड़ा मुकाबला करते हुए सांप को मालिक के घर के अंदर नहीं घुसने दिया. ऐसे में यह लड़ाई तब तक जारी रही जब तक सांप की मौत नहीं हो गई. बता दें कि, यह वायरल हो रहा वीडियो पचपन सेकेंड है, जिसमें कुत्ते की वफादारी को लेकर इलाके में चर्चा सुर्खिया बटोर रही है.

दरअसल, जानकारी के मुताबिक, ये मामला मिर्जापुर जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के तिलठी गांव का है. जहां पर उमेश कुमार दुबे का घर है और उनका कुत्ते से काफी लगाव भी है, जिसके चलते उन्होंने एक फीमेल डॉग को पाल रखा है और उसका नाम जूली रखा है. घरवालें उसे जूली नाम से बुलाते है. जहां जूली भी घर के सदस्यों के साथ मिलजुल कर रहती है.

पालतू डॉग और सांप के बीच हुई भीषण लड़ाई

जूली इतनी वफादार है की वह घर के आसपास किसी अनजान आदमी या आवारा पशु हो उनको घर के आसपास फटकने नहीं देती है. घर वाले भी जूली की वफादारी से काफी खुश है. घर के मालिक उमेश बताते है कि एक दिन एक जूली घर के बाहर थी और लोग घर के अंदर थे, तभी जूली की तेज आवाज सुनाई दी बाहर आकर देखा गया तो जूली एक विशाल जहरीले सांप से लड़ाई कर रही थी.

सांप से जूली को लड़ते देख घरवाले भी आसपास नहीं गए. उमेश ने बताया की जूली और सांप की लड़ाई एक घंटे से ज्यादा चली और यह लड़ाई तब तक चलती रही जब तक सांप की मौत नहीं हो गई.

5 से 6 दिन पुरानी है घटना

बता दें कि, वायरल हो रहे वीडियो को लेकर जब जूली के मालिक उमेश कुमार दुबे से बात की गई तो उन्होंने बताया की यह घटना बीते पांच से छह दिन पुरानी है. उन्होंने कहा कि एक जहरीला सांप घर के अंदर की तरफ जा रहा था. सांप की लम्बाई सात से आठ फीट के आसपास थी. घर के अंदर सांप को जाता देख जूली सांप से भिड़ गई थी और उसे पटक पटक कर मार डाला.

उमेश ने बताया की यह कोई पहली घटना नहीं है. हालांकि,इससे पहले सितंबर के महीने में जब गंगा में बाढ़ आई थी तब एक सांप रात के समय घर के अंदर छिप कर बैठा था. तब भी जूली ने उसे लड़ते-लड़ते घर से बाहर ले आई थी,उस लड़ाई में भी सांप की जान चली गई थी.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

आफताब ने उगला सच! जंगल में सिर फेंका तो आरी ऑफिस के पास, चाइनीज चौपर से श्रद्धा के किए टुकड़े

Posted by - December 2, 2022 0
आफताब (Aftab) पर धीरे-धीरे पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। नार्को टेस्ट (Narco Test) और पोस्ट नार्को टेस्ट से…

तेज रफ्तार इनोवा कार ने मारी मोटरसाइकिल सवार को टक्कर, एक घायल

Posted by - July 11, 2022 0
हंसडीहा थाना क्षेत्र के दुमका भागलपुर मुख्य मार्ग पर नोनीहाट चौक में तेज रफ्तार इनोवा कार ने मोटरसाइकिल सवार को…

अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में अमित शाह, आतंकी हमले में शहीद इंस्पेक्टर के परिवार से मुलाकात

Posted by - October 23, 2021 0
अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में तीन दिवसीय दौरे के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *