नई आफत की एंट्री! रूसी चमगादड़ों में मिला ‘कोविड वायरस’, मौजूदा वैक्सीन कारगर नहीं

189 0

दुनिया अभी कोरोना वायरस महामारी से उबर ही रही है कि रूस से एक खतरनाक खबर सामने आ रही है. दरअसल, रूसी चमगादड़ों में एक नए Covid Virus की खोज हुई है, जो इंसानों को संक्रमित कर सकती है. यहां गौर करने वाली बात ये है कि अभी तक मौजूद सभी वैक्सीन इस वायरस के खिलाफ अप्रभावी हैं. रिसर्चर्स की एक टीम ने खोस्ता-2 के नाम से जाने जाने वाले बैट वायरस से प्रोटीन की खोज की है. ये मानव कोशिकाओं में आसानी से ट्रांसफर हो सकती है. अभी तक मालूम कोविड वायरस के उलट ये वायरस एंटीबॉडी के लिए प्रतिरोधी है.

वायरस का पता लगाने वाले वायरोलॉजिस्ट माइकल लेटको ने जंगल में पाए जाने वाले अन्य खतरनाक वायरस से बचाने में मदद के लिए यूनिवर्सल वैक्सीन को तैयार करने की मांग की है. वाशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी के पॉल जी. एलेन स्कूल फॉर ग्लोबल हेल्थ के वायरोलॉजिस्ट लेटको ने कहा, ‘हमारी रिसर्च में आगे पता चला कि एशिया के बाहर वन्यजीवों में फैलने वाला सर्बेकोवायरस रूस जैसे स्थानों में भी देखा गया है. यहां पर इस वायरस को देखा गया है. ये वायरस ग्लोबल हेल्थ और SARS-CoV-2 के खिलाफ चल रहे वैक्सीन अभियानों के लिए खतरा पैदा करता है.’

इंसानों को आसानी से संक्रमित कर सकता है वायरस

दरअसल, खोस्ता-2 वायरस का दूसरा नाम सर्बेकोवायरस है. ये कोरोनावायरस की वही सब-कैटेगरी है, जो SARS-CoV-2 रहा है. इस वायरस के खतरनाक लक्षण देखने को मिल रहे हैं. वहीं, वायरोलॉजिस्ट माइकल लेटको ने कहा, ‘जेनेटिकली ये अजीब रूसी वायरस दुनियाभर में कहीं और खोजे गए वायरसों की तरह ही है. लेकिन ये SARS-CoV-2 की तरह नहीं दिख रहे थे, तो किसी ने ये नहीं सोचा कि ये डराने वाले हैं.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन जब हमने इन्हें गौर से देखा तो हमें ये जानकर काफी हैरानी हुई कि ये आसानी से इंसानों को संक्रमित कर सकते हैं.’

मौजूदा वैक्सीन कारगर नहीं

हाल के सालों में वैज्ञानिकों ने कई सारे सर्बेकोवायरस खोजे हैं. इनमें से अधिकतर की खोज एशिया में हुई है. खोस्ता-1 और खोस्ता-2 वायरसों को 2020 में रूसी वैज्ञानिकों में खोजा गया था. शुरुआती टेस्ट में पता चला कि ये इंसानों को खतरा नहीं पहुंचाते हैं. हालांकि, वाशिंगटन यूनिवर्सिटी की टीम को अपनी रिसर्च में पता चला कि खोस्ता-2 वायरस रिसेप्टर प्रोटीन से जुड़कर इंसानों को संक्रमित करने के लिए अपने स्पाइक प्रोटीन का इस्तेमाल कर सकता है. इस वायरस पर टेस्ट करने के बाद पता चला कि खोस्ता-2 वायरस को वर्तमान में मौजूद वैक्सीन से निपटा नहीं जा सकता है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला : सीबीआई ने एक और तृणमूल विधायक को किया गिरफ्तार

Posted by - April 17, 2023 0
पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले सत्ताधारी पार्टी के एक और विधायक जीबन कृष्णा साहा को सीबीआई ने सोमवार को गिरफ्तार…

अब नए स्वरूप में दिखेगा रणधीर वर्मा चौक स्थित धरना स्थल,विधायक राज सिन्हा ने किया निरीक्षण सीढ़ीनुमा होगा फर्श, ढलाई छत होगी विधायक निधि से होगा धरना स्थल का जीर्णोद्धार

Posted by - November 25, 2022 0
धनबाद.अब जल्द ही धनबाद के रणधीर वर्मा चौक स्थित धरना स्थल नए स्वरूप में दिखेगा. शुक्रवार को विधायक राज सिन्हा…

टेरर फंडिंग मामले में यासीन मलिक को उम्रकैद, 10 लाख का जुर्माना, बौखलाया पाकिस्तान

Posted by - May 25, 2022 0
एनआईए की विशेष अदालत ने बुधवार (25 मई, 2022) को कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाई…

लालू यादव की हालत में सुधार- दिल्ली AIIMS से आई तस्वीर, बेटी मीसा भारती ने लिखा- ‘दुआओं में याद रखें’

Posted by - July 8, 2022 0
राष्ट्रीय जनता दल के चीफ और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की सेहत को लेकर बड़ी अपडेट आई…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *