टोल प्लाजा पर फायरिंग, गैंगस्टर कुलदीप जगिना ढेर; हत्यारे फरार

119 0

राजस्थान के भरतपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. पेशी पर ले जाए जा रहे हार्डकोर क्रिमिनल कुलदीप जगिना और विजय पाल को अमोली टोल प्लाजा पर गोली मार दी गई. बताया जा रहा है कि जयपुर की तरफ से रोडवेज बस में पुलिसकर्मी आरोपियों को पेशी पर भरतपुर ले जा रहे थे. इसी दौरान अमोली टोल प्लाजा के पास आरोपियों पर फायरिंग कर दी गई. लगभग आठ से 10 फायर करने की जानकारी मिल रही है.

ये सभी बीजेपी नेता कृपाल जगिना हत्याकांड में आरोपी थे. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों को लहूलुहान हालात में भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया है. एसपी मृदुल कच्छावा भी आरबीएम अस्पताल पहुंचे हैं. घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजे की है. कुलदीप जगिना और विजय पाल को पुलिस कोर्ट पर पेशी के लिए ले जा रही थी. इसी दौरान अमोली टोल प्लाजा के पास के पास कुछ बदमाशों ने बस को घेर लिया और फायरिंग करने लगे.

बदमाशों ने कुलदीप और उसके साथी विजय पाल पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. जब तक पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते बदमाश अपना काम निपटा कर फरार हो गए. पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने पहुंची पुलिस टीम घायल आरोपियों को आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंची, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है

एक बदमाश की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

बदमाशों पर फायरिंग की जानकारी मिलते ही भरतपुर के एसपी मृदुल कच्छावा मौके पर अस्तपाल पहुंच और बदमाशों का हाल जाना. एसपी मृदुल कच्छावा इस समय अमोली टोल प्लाजा पर जा रहे हैं, जहां बदमाशों पर फायरिंग हुई है. एसपी ने बताया कि एक बदमाश कुलदीप जगिना की मौत हो गई है. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बाकी दूसरे बदमाश विजय पाल का इलाज चल रहा है. उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बिहार में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, नहीं मिला स्ट्रेचर तो बोरे में महिला मरीज को टांगकर लाये अस्पताल

Posted by - September 11, 2021 0
बिहार : राज्य सरकार की तरफ से हजार दावों के बाद भी बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *