भारत-नेपाल के बीच आठ साल बाद फिर चली रेल, जानें- स्टॉप, किराया और बाकी डिटेल

442 0

भारत और नेपाल के बीच 8 साल बाद रेल सेवा एक बार फिर से शुरू हो गई है। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रेल सेवा का उद्घाटन किया। ये रेल सेवा बिहार के जयनगर से नेपाल के जनकपुर होते हुए कुर्था तक जाएगी। 3 अप्रैल से आम यात्री भी यात्रा का लुत्फ उठा सकेंगे। भारत और नेपाल के बीच रेल सेवा कुल 34.9 किलोमीटर लम्बी होगी। रेल सेवा के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने कहा रेल सेवा शुरू होने से दोनों देशों के बीच निकटता आयेगी।

यात्रा में होंगे कुल 9 स्टॉप: जयनगर से कुर्था की यात्रा के बीच कुल 9 स्टॉप पड़ेंगे। बिहार के जयनगर से ट्रेन चलने के बाद इनरवा रुकेगी और फिर अगला स्टेशन खजुरी पड़ेगा। खजुरी से महिनाथपुर, महिनाथपुर से वैदही, वैदही से परवाहा, परवाहा से जनकपुर और जनकपुर से कुर्था के रूट पर ट्रेन का संचालन होगा।

कितना होगा किराया: बिहार के जयनगर से कुर्था तक के लिए सामान्य श्रेणी में 56.25 रुपये किराया होगा जबकि 281.25 रुपये एसी कोच का किराया होगा। सामान्य श्रेणी में जयनगर से इनरवा के लिए 12.50 रुपये, खजुरी के लिए 15.60 रुपये, महिनाथपुर के लिए 21.87 रुपये, वैदही के लिए 28.12 रुपये, परवाहा के लिए 34.37 रुपये, जनकपुर के लिए 43.75 रुपये और कुर्था के लिए 56.25 रुपये किराया होगा। वहीं एसी श्रेणी में जयनगर से इनरवा के लिए 62.50 रुपये, खजुरी के लिए 78.12 रुपये, महिनाथपुर के लिए 109.37 रुपये, वैदही के लिए 140.60 रुपये, परवाहा के लिए 171.8 रुपये, जनकपुर के लिए 218.75 रुपये और कुर्था के लिए 281.25 रुपये किराये के रूप में चुकाने होंगे।

नेपाल में दाउद के खास आदमी और सांसद मिर्जा दिलशाद बेग के कत्ल की कहानी

दिल्ली-काठमांडू बस सेवा से डीटीसी मुनाफे में: वहीं एक आरटीआई आवेदन पर मिले जवाब से ये पता चला है कि डीटीसी की दिल्ली – काठमांडू बस सेवा पर रोजाना 1.37 लाख रुपए का खर्च आता है जबकि रोजाना 1.44 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हो रहा है। इससे करीब 4.96% रोजाना मुनाफा हो रहा है। यह बस सेवा दिल्ली और काठमांडू के बीच 1167 किलोमीटर की दूरी तय करती है और इस बस का उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद एवं फैजाबाद में तथा नेपाल के मुगलिंग में ठहराव है।

दिल्ली से काठमांडू के बीच बस का किराया 2300 रुपए था जिसे बढ़ाकर अब 2800 रुपए कर दिया गया है। पीटीआई के आरटीआई आवेदन पर दिये गये जवाब में डीटीसी ने कहा कि 17 फरवरी और तीन मार्च के बीच रविवार को छोड़कर बस ने 13 चक्कर लगाये हैं। यात्रियों की संख्या में भी रोज उतार-चढ़ाव आता है। अठारह फरवरी को सबसे अधिक 69 यात्रियों ने सफर किया था जबकि तीन मार्च को बस 34 लोगों ने ही यात्रा की थी।दिल्ली से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को काठमांडू के लिए बस रवाना होती है और वहां से मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को दिल्ली के लिए प्रस्थान करती है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

महंगा होगा गेहूं, चावल और दालें, तीनों कृषि कानून रद्द होने के बाद यूपी में मंडी शुल्क फिर लागू

Posted by - December 11, 2021 0
लखनऊ. केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून रद्द किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर पूरे…

सरकार का बड़ा एक्शन: भारत विरोधी प्रोपोगैंडा फैलाने वाले 20 यूट्यूब चैनल पर लगा बैन

Posted by - December 21, 2021 0
गूगल के स्वामित्व वाले वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत विरोधी प्रोपोगैंडा फैलाने वाले 20 यूट्यूब…

क्या पांच राज्यों में चुनाव की वजह से वापस हुए कृषि कानून? जानिए प्रधानमंत्री मोदी के इस मास्टर स्ट्रोक का कहां-कितना होगा असर

Posted by - November 19, 2021 0
अगले वर्ष पाँच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार ने एक बड़ी घोषणा कर सभी राजनीतिक…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *