योगी आदित्यनाथ सरकार की दूसरी पारी का पहला फैसला, 15 करोड़ यूपीवासियों को तीन महीने और मिलेगा मुफ्त राशन

251 0

योगी कैबिनेट की शनिवार को हुई बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के लोगों को अगले 3 महीनों तक मुफ्त राशन (Free Ration) देने का फैसला किया है। कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अगले 3 महीने तक मुफ्त राशन देने के सरकार के फैसले के बारे में जानकारी दी। सीएम योगी ने कहा कि इससे प्रदेश के 15 करोड़ लोग लाभांवित होंगे।

सीएम योगी ने बताया कि यह अन्न योजना मार्च 2022 में खत्म हो रही थी। कैबिनेट में फैसला लिया गया कि इस योजना को जून 2022 तक जारी रखा जाएगा। सीएम योगी द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक, अन्त्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो अनाज के अलावा एक किलो चीनी, दाल, नमक और एक लीटर तेल भी मुफ्त मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि यूपी की 15 करोड़ जनता को अगले तीन माह तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा।

मुफ्त राशन योजना की चर्चा उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान भी जोरों पर थी। एक तरफ, भाजपा सरकार अपनी उपलब्धि के तौर पर इसे गिना रही थी तो दूसरी तरफ, समाजवादी पार्टी ने भी इसको लेकर बड़ा ऐलान किया था। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ऐलान किया था कि अगर सूबे में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो अगले पांच वर्षों तक मुफ्त राशन देंगे।

उत्तर प्रदेश चुनाव में भी छाया रहा था फ्री राशन का मुद्दा

उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान विभिन्न मुद्दों में एक मुद्दा फ्री राशन का भी रहा था और भाजपा को इस योजना का लाभ मिलता दिखाई दिया। योगी सरकार के पहले कार्यकाल में किसी न किसी कारण से नाराज रहने वालों ने भी माना कि उनको राशन मिलता है। भाजपा की इस योजना पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी तंज किया था। प्रियंका गांधी ने कहा था कि अब लोगों को राशन दिया जा रहा है। चुनाव है तो कुछ लोगों के घर अनाज की बोरी भेजी जा रही है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Mamata Banerjee का विवादित बयान, बोलीं- BSF ने बंगाल के बॉर्डर एरिया में आतंक फैला रखा है

Posted by - February 13, 2023 0
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार (13 फरवरी) को 2024 में भाजपा को हराने के अपने आह्वान को…

अगले चौराहे पर यमराज कर रहे होंगे इंतजार…’, बेटियों के साथ छेड़खानी को लेकर योगी की सख्त चेतावनी

Posted by - September 18, 2023 0
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर के मानसरोवर रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में 343 करोड़ रुपये…

पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा- कांग्रेस न होती तो सिखों का कत्लेआम न होता, कश्मीरी पंडितों को कश्मीर नहीं छोड़ना पड़ता

Posted by - February 8, 2022 0
प्रधानमंत्री मोदी ने आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *