कुर्ला में चार मंजिला इमारत ढही, तीन की मौत, 20 से 25 लोगों के दबे होने की आशंका, अब तक 12 सुरक्षित निकाले गए

232 0

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के कुर्ला में मंगलवार को एक बड़े हादसे में चार मंजिला इमारत ढह गई। इसके नीचे दबकर तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है। फिलहाल फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने करीब 12 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है। दो दर्जन से ज्यादा लोगों के अब भी अंदर दबे होने की आशंका है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि इमारत कमजोर थी और अचानक ढह गई। इसमें गरीब और कामगार लोग रहते थे। इमारत के गिरने से पहले जोरदार धमाका हुआ। इससे आसपास के लोग दहशत में आकर बाहर निकल आए। बचाव अभियान के लिए दमकल की टीम और पुलिस मौके पर मौजूद है।

राष्ट्रीय सुरक्षा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के डिप्टी कमांडेंट आशीष कुमार का कहना है कि दमकल टीम को सोमवार रात 11.52 बजे फोन आया और घटना की जानकारी मिली तो तुरंत राहत टीम को मौके पर रवाना किया गया। अधिकारियों के अनुसार स्थिति का जायजा लेने के लिए दमकल की 12 गाड़ियां, दो बचाव वैन और छह एंबुलेंस तैनात की गई हैं। इसके अलावा 28 कर्मचारियों के साथ पांच जेसीबी हैं।

राजावाही अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि उनके पास आठ मरीज लाए गए थे। ये सभी पुरुष थे। हैं। इसमें से एक भर्ती है, जबकि सात का ओपीडी में इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर है।

महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने सोमवार रात मुंबई कुर्ला का दौरा किया, जहां चार मंजिला इमारत ढह गई थी। उन्होंने कहा कि बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के नोटिस पर ऐसी संपत्ति को हर हाल में खाली कर दिया जाना चाहिए। ठाकरे ने एएनआई से कहा, “जब भी बीएमसी नोटिस जारी करे, इमारतों को खुद खाली कर देना चाहिए.. अन्यथा, ऐसी घटनाएं होती रहेंगी जो दुर्भाग्यपूर्ण है… अब इस पर कार्रवाई करना जरूरी है।”

उन्होंने कहा, “पास की चारों इमारतों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन लोग वहां रह रहे हैं। हमारी प्राथमिकता सभी को बचाना है… हम इन इमारतों को खाली कराने और गिराने की जांच करेंगे ताकि आसपास के लोगों को परेशानी न हो।”

महाराष्ट्र के मंत्री सुभाष देसाई ने कहा, “मृतकों के परिवार वालों को 5-5 लाख रुपए दिए जाएंगे और घायलों का मुफ्त इलाज कराया जाएगा। घटना की जांच की जाएगी और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसी घटना दोबारा नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के लिए एक बैठक बुलाई गई है।”

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री के मोबाइल में हुआ ब्लास्ट, उदयपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Posted by - July 17, 2023 0
झीलों के शहर उदयपुर से एक बड़ी खबर। एयर इंडिया की दिल्ली जा रही फ्लाइट ने अचानक इमरजेंसी लैंडिंग की।…

बीरभूम की घटना पर संसद में छलके रूपा गांगुली के आंसू, कहा- लोग घर छोड़कर भाग रहे, बंगाल अब जीने लायक नहीं रहा

Posted by - March 25, 2022 0
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम में पिछले दिनों हुई कथित हिंसा को लेकर शुक्रवार को राज्यसभा में हंगामा देखने…

विधानसभा परिसर में मिलीं शराब की बोतलें, CM नीतीश कुमार ने कहा- ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

Posted by - November 30, 2021 0
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए विधायकों द्वारा राज्य में पूर्ण शराबबंदी के पक्ष में शपथ लेने के…

आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी यार्ड में बेपटरी हुई ट्रेन, रेल परिचालन प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द, कई की रूट डायवर्ट

Posted by - November 9, 2022 0
आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी यार्ड में एक मालगाड़ी की बोगियां पटरी से उतर गई है। इससे चेन्नई हावड़ा मुख्य लाइन…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *