जेडीयू के प्रदेश सचिव और दानापुर नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक मेहता की 5 गोली मारकर हत्या

240 0

बिहार की राजधानी पटना के दानापुर इलाके में बीती रात जेडीयू के प्रदेश सचिव और दानापुर नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक मेहता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बीती रात करीब 10 बजे बदमाशों ने दीपक को उस वक्त निशाना बनाया जब वह घर के बाहर कंस्ट्रक्शन से जुड़ा सामान उतरवा रहे थे। जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) नेता के इस तरह हत्या होने से इलाके में हड़कंप मच गया। फिर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरु कर दिया।

जानकारी के अनुसार, जेडीयू के प्रदेश सचिव और दानापुर नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक मेहता ने बीते दिनों ही दानापुर विधानसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। इस कारण उन्हें पहले धमकी भी मिली थी। दीपक मेहता की हत्या मामले में उनके परिजन एक स्थानीय बदमाश और नेता का नाम ले रहे हैं। जेडीयू नेता की हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और गुस्साए लोगों ने जगह-जगह आगजनी को भी अंजाम दिया है।

रिपोर्ट्स की मानें तो बाइक सवार बदमाशों ने दीपक को कम से कम पांच गोलियां मारी। यह गोलियां दीपक के सिर, पेट और फेफड़े के पास लगी थी। घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। दानापुर से विधानसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद दीपक मेहता को एक स्थानीय दबंग ने धमकी दी थी। परिजनों के अनुसार इस धमकी के बाद भी पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई थी।

दीपक मेहता ने धमकी मिलने के बाद अपने घर की बाउंड्री भी ऊंची करवा दी थी। वह राजनीति के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग और कंस्ट्रक्शन के व्यापार में भी थे। इस कारण उन्होंने दानापुर से थोड़ी दूर ताकियापुर इलाके में एक डीके प्रॉपर्टी डीलर के नाम से दफ्तर भी बना रखा था। बताया जा रहा है कि, दीपक ने कुछ दिन पहले ही होली मिलन समारोह का आयोजन करवाया था, जिसमें जेडीयू के उपेंद्र कुशवाहा और भाजपा के आरके सिन्हा जैसे नेता शामिल हुए थे।

जेडीयू के प्रदेश सचिव रहे दीपक मेहता को उपेंद्र कुशवाहा का करीबी माना जाता था। जेडीयू से पहले वह उपेंद्र कुशवाहा की लोक समता पार्टी से जुड़े रहे थे। जेडीयू नेता की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने आगजनी के साथ, गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की थी। हालांकि, इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस मामले में जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

भूकंप आने से पहले मोबाइल पर मिलेगा अलर्ट, Google की ये सर्विस बचाएगी जान

Posted by - March 22, 2023 0
मंगलवार रात आए तेज भूकंप ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान को दहला दिया. दिल्ली-एनसीआर समेत भारत के अलग-अलग हिस्सों में भी…

जब धोखा देना था तो प्यार क्यों किया’ प्रेमिका के फोटो लिखकर प्रेमी ने किया सुसाइड

Posted by - December 10, 2021 0
कानपुर- कानपुर के कल्याणपुर स्थित पी ब्लॉक हॉस्टल में एक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी का फंदा बनाकर अपनी…

Howrah में फिर पत्थरबाजी, ममता बोलीं- हिंसा के पीछे BJP का हाथ, दोषियों को नहीं छोड़ेंगे

Posted by - March 31, 2023 0
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी की हिंसा के बाद शुक्रवार की नवाज के बाद फिर पत्थरबाजी की घटना घटी…

Xiaomi India के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, कंपनी की 5,551 करोड़ की संपत्ति जब्त

Posted by - April 30, 2022 0
टेलीकॉम फर्म शाओमी इंडिया के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने बैंक खातों में…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *