ED के सामने कविता की पेशी, पूछताछ जारी- दिल्ली में जुटे BRS समर्थक

174 0

भारत राष्ट्र समिति (BRS) एमएलसी के कविता (K Kavitha) से आज दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ कर रहा है। वहीं इससे पहले पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक उनके आवास के बाहर जमा हो गए हैं। इससे पहले शुक्रवार को कविता ने संसद के मौजूदा बजट सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पेश करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में जंतर-मंतर पर भूख हड़ताल शुरू की। शुक्रवार को दिल्ली में होने वाली अपनी भूख हड़ताल का हवाला देते हुए उन्होंने जांच एजेंसी से शनिवार तक अपनी पूछताछ स्थगित करने को कहा था।

ईडी द्वारा पूछताछ के लिए समन जारी किए जाने के बाद के कविता आठ मार्च (बुधवार) को दिल्ली पहुंची थीं। गौरतलब है कि शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में 17 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था।

BRS ने पोस्टर जारी कर बीजेपी पर साधा निशाना

वहीं अन्य दलों से भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं और दूसरी ओर बीआरएस एमएलसी के कविता की तस्वीर वाले पोस्टर हैदराबाद में देखे गए। इस पोस्टर में यह दर्शाया गया है कि जब विपक्ष का कोई नेता बीजेपी में शामिल हो जाता है, तो उसके खिलाफ कोई जांच नहीं होती।

ईडी द्वारा कविता को दिल्ली आबकारी नीति मामले में चल रही जांच के सिलसिले में तलब किए जाने के बाद 8 मार्च को बीआरएस ने केंद्र पर निशाना साधा था। पार्टी ने कहा था कि केंद्रीय जांच एजेंसियां भाजपा की शाखा बन गई हैं। समन को राजनीतिक रूप से प्रेरित बताते हुए बीआरएस नेता रावुला श्रीधर रेड्डी ने कहा था कि ईडी और भाजपा को छोड़कर कोई भी वास्तव में नई दिल्ली आबकारी नीति के संबंध में दर्ज मामले को नहीं समझता है।

कविता ने संसद के मौजूदा बजट सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पेश करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में जंतर-मंतर पर भूख हड़ताल शुरू की। इसमें सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी भी मौजूद थे। जंतर मंतर पर धरने में विपक्षी दलों और महिला संगठनों ने भाग लिया।

कविता ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह विधेयक राष्ट्र के विकास में मदद करेगा। उन्होंने केंद्र सरकार से संसद में विधेयक पेश करने का आग्रह किया। कविता ने कहा, “महिला आरक्षण विधेयक महत्वपूर्ण है और हमें इसे जल्द ही पेश करने की जरूरत है। मैं सभी महिलाओं से वादा करती हूं कि यह विरोध तब तक नहीं रुकेगा जब तक कि विधेयक पेश नहीं किया जाता। मैं भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से इस विधेयक को संसद में पेश करने का अनुरोध करती हूं।”

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बिहार- चुनाव में हार मिली तो बौखलाए प्रत्याशी ने वोटर को पीटा फिर थूक चटवाया, वीडियो वायरल

Posted by - December 13, 2021 0
बिहार के औरंगाबाद में चुनाव मिली हार के चलते बौखलाए मुखिया प्रत्याशी की बर्बरता का मामला सामने आया है। आरोप…

सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले, नेताजी के सपने अभी हैं अधूरे मिलकर करने होंगे पूरे

Posted by - January 23, 2023 0
देशभर में आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 126वीं जयंती मनाई जा रही है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती देश में…

डब्ल्यूएचओ ने कहा- ओमिक्रोन वैरिएंट के खिलाफ टीकों का प्रभाव कम, हल्का मानकर नजरअंदाज न करें

Posted by - December 18, 2021 0
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर पूरे विश्व में हड़कंप मचा हुआ है। यह वैरिएंट कई देशों में…

PM नरेंद्र मोदी की 13 वीं ब्रिक्स सम्मेलन अध्यक्षता, कहा आज हम विश्व की उभरती अर्थव्यवस्थाओं की आवाज़ है

Posted by - September 9, 2021 0
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की। पीएम मोदी ने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *