महबूबा मुफ़्ती ने नवग्रह मंदिर में शिवलिंग का किया जलाभिषेक, बीजेपी ने बताया नौटंकी, मौलाना बोले इस्लाम के खिलाफ

210 0

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (JK Former CM Mehbooba Mufti) ने एक मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाया है। महबूबा मुफ्ती पूंछ जिले की दौरे पर थीं और उन्होंने नवग्रह मंदिर में पूजा अर्चना की। मुफ्ती दो दिवसीय पूंछ जिले के दौरे पर हैं। मंदिर में अपने दौरे के दौरान उन्होंने मंदिर के हर हिस्से को देखा और वहां यशपाल शर्मा की प्रतिमा पर फूल चढ़ाएं।

महबूबा मुफ़्ती ने जिस नवग्रह मंदिर का दौरा किया, इसका निर्माण पीडीपी के पूर्व एमएलसी यशपाल शर्मा ने करवाया था। मंदिर के अन्दर यशपाल शर्मा की प्रतिमा भी लगाई गई है।

वहीं महबूबा मुफ़्ती के जलाभिषेक करने पड़ बीजेपी ने उनपर निशाना साधा है। बीजेपी ने महबूबा मुफ़्ती के इस कदम को नौटंकी करार दिया है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रणवीर सिंह ने कहा कि ये पीडीपी प्रमुख की एक मात्र नौटंकी है। उन्होंने कहा, “2008 में महबूबा मुफ्ती और उनकी पार्टी ने अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड को भूमि आवंटन का विरोध किया था। महबूबा मुफ्ती की पार्टी ने तीर्थयात्रियों के लिए हट के निर्माण के लिए श्राइन बोर्ड को भूमि के अस्थायी हस्तांतरण की अनुमति नहीं दी थी।

प्रदेश प्रवक्ता रणवीर सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की नौटंकी से कुछ हासिल होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर राजनीतिक नौटंकी बदलाव ला सकती तो आज जम्मू-कश्मीर समृद्धि का आर्किड होता।

वहीं महबूबा मुफ़्ती के मंदिर जाने का विरोध मुस्लिम धर्मगुरु भी कर रहे हैं। देवबंद के मौलाना असद कासमी ने कहा, “महबूबा ने जो किया वह सही नहीं है। वह इस्लाम के खिलाफ है।”

बता दें कि कुछ दिन पहले जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा था कि पिछली सरकारों में आतंकवादियों और उनके परिवारों को नौकरी दी गई थी। इसपर पलटवार करते हुए महबूबा मुफ़्ती ने कहा, “यह हमारी परंपरा नहीं है। लेकिन गुंडों को रोजगार देना उत्तर प्रदेश में एक प्रथा हो सकती है। एलजी साहब उत्तर प्रदेश से आए हैं और शायद वहां के अपने अनुभव के बारे में बोल रहे हैं। उत्तर प्रदेश में माफिया और गुंडों को नौकरी देने की परंपरा हो सकती है, लेकिन यह हमारी परंपरा नहीं है।”

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

चीफ मिनिस्टर बनने के कुछ घंटे बाद ही एकनाथ शिंदे ने पलटा उद्धव ठाकरे का फैसला

Posted by - July 1, 2022 0
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके डिप्टी देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को सत्ता संभालने के बाद अपनी पहली कैबिनेट बैठक में…

हरियाणा: हड़प्पा काल के 50 कंकाल मिले, डीएनए से खुलेंगे 7000 साल पुराने शहर के राज

Posted by - May 9, 2022 0
हरियाणा के हिसार स्थित राखीगढ़ी साइट पर करीब 7000 साल पुराने हड़प्पा कालीन शहर के दफन होने के राज खुलने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *