ओमिक्रॉन के दो नए वेरिएंट XBB और BF.7 ने बढ़ाई टेंशन, डॉ गुलेरिया ने दी ये सलाह

263 0

देश में एक बार फिर से कोरोना का खतरा बढ़ता हुआ दिख रहा है. ओमिक्रॉन के दो नए सब वेरिएंट एक्स बी बी और bf.7 ने एक्सपर्ट्स की चिंता बढ़ा दी है. ये दोनों वेरिएंट अब भारत में भी मौजूद है और एक्स बीबी वेरिएंट तो कई राज्यों में फैल भी चुका है. ये वेरिएंट अधिक संक्रामक हैं और वैक्सीन की इम्यूनिटी को भी चकमा दे सकते हैं. कोरोना से बढ़ती चिंता के बीच एम्स के पूर्व डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

डॉ गुलेरिया ने कहा है कि लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना चाहिए. एनएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि उच्च जोखिम वाले मरीजों को कोरोना से गंभीर संक्रमण हो सकता है. हाई रिस्क वाले लोगों को बाहर जाने से बचना चाहिए. क्योंकि इससे संक्रमण फैलने की संभावना अधिक होती है और कुछ को इससे खतरा भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि भले ही लोगों को टीका लगाया गया हो, लेकिन सावधानियों का पालन करना चाहिए.

त्योहारों के दौरान रहें सतर्क

डॉ गुलेरिया ने कहा कि फिलहाल कोरोना के और भी नए वेरिंट्स आ सकते हैं. हालांकि अब पहले जैसा खतरा नहीं है.पहले कोई टीकाकरण नहीं था, लेकिन लोगों को अब वैक्सीन लग गई है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि लोग सावधानी बरतना बंद कर दें. त्योहारों का मौसम आ रहा है और मामले भी बढ़ रहे हैं. ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है.

इस बार होगा हल्का संक्रमण

उन्होंने कहा कि इस बार तकोविड मरीजों के अस्पताल और आईसीयू में भर्ती होने की आशंका कम है. इस बार हल्का संक्रमण होगा, सर्दी जुकाम, खांसी और शरीर में दर्द होगा. मरीज 3-4 दिनों के भीतर रिकवर हो सकते हैं. इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी बुधवार को कहा कि कोविड -19 एक वैश्विक आपातकाल बना हुआ है. अभी भी ये वायरस फैल रहा है. लोगों को इससे बचाव करना चाहिए.

डब्ल्यूएचओ की समिति ने कहा कि लोगों को लग रहा है कि कोरोना महामारी खत्म हो गई है, लेकिन ऐसा नहीं है. वायरस अभी भी म्यूटेट हो रहा है और इसके नए-नए वेरिएंट सामने आ रहे हैं.

महाराष्ट्र में एक्स बीबी वेरिएंट के 18 केस आ चुके

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट एक्स बीबी के 18 केस दर्ज किए जा चुके हैं. आने वाले दिनों में इस वेरिएंट के तेजी से बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. इसको देखते हुए इस राज्य में जीनोम सीक्वेसिंग बढ़ा दी गई है. साथ ही संक्रमितों की ट्रेसिंग भी की जा रही है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस 31 मार्च से ‘महंगाई मुक्त भारत अभियान’ करेगा शुरू

Posted by - March 26, 2022 0
देश में बढ़ती महंगाई और ईंधन की कीमतें बढ़ने के मुद्दे पर कांग्रेस 31 मार्च से 7 अप्रैल तक ‘महंगाई…

1 सितंबर से दिल्ली में खुलेंगे स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, ये है गाइडलाइन

Posted by - August 30, 2021 0
नई दिल्ली: दिल्ली में रविवार को लगातार चौथे दिन कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई, जबकि 0.04 प्रतिशत की संक्रमण…

आप ही मेरे हाईकमान, आप का आदेश सर्वोपरिः चंबा के लोगों से बोले पीएम मोदी

Posted by - October 13, 2022 0
हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *