आप ही मेरे हाईकमान, आप का आदेश सर्वोपरिः चंबा के लोगों से बोले पीएम मोदी

191 0

हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों में सड़क, पानी और बिजली के मामले में भी पहाड़ी और आदिवासी क्षेत्रों का नंबर बाद में आता था. चंबावासियों से अपने आने में हुए विलंब के लिए माफी मांगते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले महाकाल की नगरी में था और आज मणि महेश के सानिध्य में आया हूं. अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए पीएम ने कहा कि ‘पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी काम नहीं आती इस कहावत को हमने बदला है. आपका जीवन आसान बनाने वाले इन सारे प्रोजेक्ट के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई.’

पीएम मोदी ने कहा कि ‘जब देश के आजादी के 100 साल पूरे होंगे तब हिमाचल भी अपने स्थापना के 100 वर्ष पूरे कर रहा होगा. आने वाले दिन पूरे देश और हिमाचल वासियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. हमने यहां शांता जी और धूमल जी को अपनी जिंदगी खपाते देखा है. पहले दिल्ली में हिमाचल के लिए धरने देने पड़ते थे, गुहार लगानी पड़ती थी, तब भी सुनवाई नहीं होती थी फाइल लटकती रहती थी. चम्बा जैसा प्राकृतिक रूप से समृद्ध क्षेत्र विकास से वंचित रह गया. सुविधाओं के आभाव में यहां रहने वालों का जीवन मुश्किल था.’

पीएम ने पिछली सरकारों पर साधा निशाना
पीएम ने कहा कि यहां आने की उत्सुकता तो बहुत थी, लेकिन यहां पहुंचना मुश्किल था. केरल की बच्ची जो हिंदी न जानती हो वो जब हिमाचल का गीत जाती है तो एक भारत और सर्वश्रेष्ठ भारत का मैसेज गया है. डबल इंजन की सरकार ने विकास को आगे बढ़ाया है. पहले सरकार सुविधा वहां देती थी, जहां मेहनत कम लगती थी और राजनीतिक लाभ ज्यादा मिल जाता था. सड़क बिजली पानी की सुविधाओं के लिए पहाड़ी क्षेत्र सबसे अंत में आता था, हमारी प्राथमिकता है, लोगों के जीवन को आसान बनाना है, इसलिए हम पहाड़ी क्षेत्रों का ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.’

पीएम ने कहा कि ‘धूमल जी जब मुख्यमंत्री थे तब रात भर सोचते थे कैसे बिजली के चूल्हे घर घर पहुँचाऊं आज ये काम डबल इंजन की सरकार ने कर दिया है. चम्बा, लाहौल स्पीति और किन्नौर में 100 प्रतिशत हर घर नल और जल संभव हुआ है. स्वास्थ्य की हर सुविधा उपलब्ध है. आज आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये का इलाज मुफ्त मिल रहा है.’

आप ही मेरे हाईकमानः पीएम
सभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आप ही मेरे हाई कमान हैं और आप का आदेश भी सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि ‘हमारी सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के होती समुदाय को जनजातीय दर्जा देने का फैसला दिखाता है कि हमारी सरकार जनजातीय लोगों के विकास को कितना प्राथमिकता देती है.’

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बीजेपी को पश्चिम बंगाल में झटका- बीजेपी से विधायक सुमन रॉय टीएमसी में शामिल

Posted by - September 4, 2021 0
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल  में भारतीय जनता पार्टी  की मुश्किलें लगाता बढ़ती जा रही हैं। केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर…

पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, बोले – देश में जिस स्पीड व स्केल पर काम हो रहा है वो अभूतपूर्व

Posted by - May 16, 2023 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘रोजगार मेला’ के तहत सरकारी विभागों में चयनित 71,000 युवाओं को…

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत अभी भी नाजुक, सलामती के लिए प्रार्थना कर रहा पूरा देश

Posted by - December 11, 2021 0
हेलिकॉप्टर क्रैश के इकलौते सर्वाइवर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत अभी नाजुक है, लेकिन स्थिर बनी हुई है. ये…

अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश-सरगना सहित 4 अरेस्ट, 18 चोरी की बाइक जब्त

Posted by - July 1, 2022 0
जमुई- सोनो थाना पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *