संसद परिसर में पूरी रात चला विपक्ष का धरना, AAP सांसद संजय सिंह बोले- निलंबन समाप्त होने तक धरने पर बैठे रहेंगे

66 0

मणिपुर के मुद्दे को लेकर संसद में गतिरोध जारी है। विपक्षी दलों के नेता मणिपुर मामले में सदन में चर्चा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब की मांग पर लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। सदन में जारी इस गतिरोध के कारण मानसून सत्र के तीन दिनों की कार्यवाही बेकार गई। सोमवार को इसी मुद्दे पर हो रहे हंगामे के बीच राज्यसभा के सभापति उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया था। संजय सिंह के निलंबन के खिलाफ संसद में विपक्षी दलों के नेता धरना दे रहे हैं। विपक्षी नेताओं का यह धरना पूरी रात जारी रहा। मंगलवार सुबह भी विपक्षी दलों के नेता धरने पर बैठे हैं। इस बीच संजय सिंह ने कहा कि जब तक निलंबन समाप्त नहीं हो जाता तब तक वो धरने पर बैठे रहेंगे।

सभापति की कुर्सी के पास पहुंचकर जताया था विरोध

मालूम हो कि मणिपुर में हुई घटना को लेकर संजय सिंह ने सभापति की कुर्सी के सामने पहुंचकर विरोध जताया था। इसके बाद उन्हें मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। अब इसके विरोध में सांसदों ने पूरी राग संसद के बाहर धरना दिया है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के निलंबन के बाद उन्हें विपक्ष का समर्थन मिलता दिख रहा है। संजय सिंह को निलंबित किए जाने को लेकर विरोध में सोमवार को पूरी रात विपक्षी सांसदों ने संसद भवन परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन किया।

टीएमसी, कांग्रेस सहित अन्य दलों के सांसदों ने भी धरना

संजय सिंह पर कार्यवाही के विरोध में सांसदों ने संसद के बाहर धरना दिया है। इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह संदीप पाठक और सुशील गुप्ता के अलावा टीएमसी से डोला सेन और शांति छेत्री कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी समेत आधा दर्जन सांसदों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नाराजगी जताई है।

 

पीयूष गोयल के प्रस्ताव पर हुई थी कार्रवाई

बता दें कि सोमवार को संसद में हुई कार्यवाही के दौरान संसद नेता पीयूष गोयल आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह के खिलाफ प्रस्ताव लेकर आए उन्होंने कहा संजय सिंह की इस तरह की हरकत सही नहीं यह सदन के नियमों के खिलाफ है उन्होंने कहा मैं सभापति से अपील करता हूं। कि वह संजय सिंह के खिलाफ कार्यवाही करें। उन्होंने कहा सरकार संजय सिंह के सस्पेंशन के लिए प्रस्ताव लाती है। कि उन्हें पूरे मानसून सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया जाए इस पर सभापति ने कहा कि आप प्रस्ताव लाएं।

धनखड़ ने कहा- संजय सिंह लगातार नियम तोड़ रहे

इसके बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि वह प्रस्ताव ला रहे हैं कि संजय सिंह को पूरे मानसून शब्द के लिए निलंबित कर दिया गया है। इस प्रस्ताव पर सभापति जगदीश धनखड़ ने कहा संजय को आसन के खिलाफ लगातार नियमों का उल्लंघन करने के लिए मानसून सत्र के बाकी की बची अवधि के लिए सस्पेंड किया जाता है। धनखड़ के इस फैसले का विपक्षी दल के सासंद लगातार विरोध कर रहे हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

लखनऊ की सड़कों पर बनी मजारों को नहीं हटाया गया, तो यहां करेंगे सुंदरकांड: हिंदू महासभा

Posted by - November 26, 2022 0
UP में बॉर्डर इलाको में बढ़ते मदरसे और मस्जिदों (Masjid) ने सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया था और अब…

पाकिस्तान ने अब छेड़ा तो LoC पार करने में देर नहीं करेंगे, लद्दाख से राजनाथ की कड़ी चेतावनी

Posted by - July 26, 2023 0
कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे लद्दाख पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को पड़ोसी देश पाकिस्तान…

ज्ञानवापी मसले पर सुनवाई से पहले बड़ी खबर, हिंदू पक्ष ने ट्रस्ट बनाने का किया ऐलान

Posted by - July 11, 2022 0
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण में मंगलवार को होने वाली कोर्ट की…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *