Rajasthan में फिर Paper Leak! सेंकेड ग्रेड एग्जाम चालू होने से पहले ही कैंसल, BJP बोली- गहलोत सरकार है ‘वीक’

154 0

राजस्थान में शनिवार (24 दिसंबर, 2022) सुबह एक पेपर लीक हो गया, जिसके बाद राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन (आरपीएससी) ने सेकेंड ग्रेड टीचर 2022 के लिए प्रतियोगी परीक्षा को कैंसल कर दिया। आरपीएससी सेकेंड ग्रेड का यह पेपर परीक्षा होने से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।

इस बीच, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बस कुछ अभ्यर्थियो को आरपीएससी सेकेंड ग्रेड का पेपर दिलाने जा रही थी, जिसके बाद स्पेशल ऑपरेंश ग्रुप (एसओजी) ने जांच शुरू की और बकेरिया पुलिस थाने के पास गाड़ी तैनात कर पेपर मैच कराए। फिलहाल इस मामले में उदयपुर पुलिस ने 44 लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि उनसे पूछताछ जारी है। सूत्रों की मानें तो अधिकतर आरोपी सिरोही और जालोर जिले के हैं, जबकि मास्टरमाइंड जोधपुर का है। हालांकि, इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

पेपर सॉल्व कराने को डॉक्टर भी था साथ

जो लोग दबोचे गए हैं, उन्हें सूबे का अब तक का सबसे हाईटेक नकल माफिया गिरोह बताया गया। सूत्रों के मुताबिक, माउंट आबू हाईवे के पास अभ्यर्थियों को ले जाया गया था, जहां उनसे पेपर सॉल्व कराया गया। बायोलॉजी का पेपर सॉल्व कराने के लिए एमबीबीएस डॉक्टर भी था। ये लोग रात को पेपर सॉल्व कर परीक्षा देने वापस उदयपुर आ रहे थे। पुलिस ने नाकाबंदी कर बस और तीन चार गाड़ियों को पकड़ा। सभी से सॉल्व्ड पेपर मिले। मुख्य सरगना और उसके सहयोगी के साथ दर्जनों अभ्यर्थी पुलिस की हिरासत में हैं।

‘गहलोत सरकार ईमानदारी से पेपर कराने में नाकाम’

भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने इस पर गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया। कहा कि राजस्थान की सरकार का नाम तो गिनीज बुक के अंदर आना चाहिए। यह सरकार इतने रिकॉर्ड बना चुकी है कि शायद ही कोई सरकार इनके रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी। आज राजस्थान के अंदर एक भी भर्ती ऐसी नहीं है, जो पूर्ण ईमानदारी के साथ पूरी करवाई गई हो। आज फिर द्वितीय श्रेणी शिक्षक परीक्षा का पेपर लीक हुआ है और इसके लीक होने के साथ ही यह भी साबित हो गया कि राजस्थान की सरकार ईमानदारी के साथ परीक्षा कराने में नाकाम है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

हरभजन सिंह, राघव चड्ढा जाएंगे राज्यसभा, ‘चाणक्य’ संदीप पाठक के नाम पर भी आम आदमी पार्टी ने लगाई मुहर

Posted by - March 21, 2022 0
आम आदमी पार्टी ने पंजाब से राज्यसभा के लिए डॉ. संदीप पाठक, क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), अशोक मित्तल, संजीव…

प्रधानमंत्री राहत कोष कोई पब्लिक अथॉरिटी नहीं, RTI इस पर लागू नहीं होती- दिल्ली HC से बोला केंद्र

Posted by - January 31, 2023 0
नागरिक सहायता और आपात स्थिति में राहत के लिए स्थापित की गई प्रधानमंत्री निधि (PM CARES) “सार्वजनिक प्राधिकरण (Public Authority)”…

सरिस्का में लगी आग में फंसे तीन बाघ व शावक, वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने शुरू की पानी बौछार

Posted by - March 29, 2022 0
अलवर. सरिस्का के जंगल में फैली आग विकराल रूप ले चुकी है। जहां आग लगी है, उस क्षेत्र में तीन…

पाकिस्तान ने अब छेड़ा तो LoC पार करने में देर नहीं करेंगे, लद्दाख से राजनाथ की कड़ी चेतावनी

Posted by - July 26, 2023 0
कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे लद्दाख पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को पड़ोसी देश पाकिस्तान…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *