सीकर में विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी, दिया ‘QUIT INDIA’ का नया नारा

124 0

राजस्थान के सीकर में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की एक रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इसी के साथ राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल भी फूंक दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां समूचे विपक्ष, अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि राजस्थान में लाल डायरी में गहलोत सरकार के काले कारनामों का रिकॉर्ड है. लाल डायरी के अलावा पीएम मोदी ने विपक्ष के INDIA गठबंधन को आड़े हाथों लिया और QUIT INDIA का नारा दिया.

लाल डायरी विवाद पर क्या बोले पीएम मोदी?

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपने लाल डायरी के बारे में तो सुना ही है, कहते हैं कि इस लाल डायरी में कांग्रेस सरकार के काले कारनामों का काला-चिट्ठा है. लोग कह रहे हैं कि लाल डायरी के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे. कांग्रेस नेताओं की लाल डायरी का नाम सुनते ही बोलती बंद हो रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल को आपसी खींचतान और वर्चस्व की लड़ाई में खराब कर दिया है. केंद्र की भाजपा सरकार राजस्थान के लोगों की भलाई का काम करने में जुटी है, हम देश के लोगों का घर बनाकर लखपति बना रहे हैं, हमारी सरकार ने इस गारंटी को पूरा किया है.

कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान के सरकार के लोगों पर ही पेपर लीक करने का आरोप लगता है, ये सरकार युवाओं की विरोधी है. राज्य को अगर इनसे बचाना है तो कांग्रेस को हटाना ही होगा. राजस्थान में कब गोलियां-पत्थर चलने लगे, कब कर्फ्यू लग जाए ये कोई नहीं जानता है.

विपक्ष नाम बदलकर लूटना चाहता है

प्रधानमंत्री मोदी ने सीकर रैली से समूचे विपक्ष पर निशाना साधा, पीएम बोले कि जो तरीका देश के दुश्मन अपनाते हैं, वही तरीका ये अपनाते हैं. INDIA नाम तो ईस्ट इंडिया कंपनी में भी था, तब भारत को लूटने के लिए इंडिया लिखा गया था. सिमी में भी इंडिया नाम था, लेकिन उनका मिशन आतंकी हमले करने का था.

रैली में प्रधानमंत्री बोले कि इस नाम के पीछे ये लोग यूपीए के काले कारनामों को छुपाना चाहते हैं. अगर इन्हें इंडिया की चिंता होती तो सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध नहीं करते, ये लोग आतंकी हमला होने पर चुप बैठे रहते थे. जो लोग भारत में भाषा के आधार पर बंटवारा करते हैं, जो लोग विदेश में संबंध वोटबैंक के आधार पर बनाते हैं तो सब दिखावा लगता है.

सीकर से पीएम मोदी ने किसानों को साधा

पीएम ने कहा कि आजादी से पहले महात्मा गांधी ने अंग्रेजों इंडिया छोड़ो का नारा दिया था, आज के वक्त में भी ऐसे ही नारे की जरूरत है. आज हमें भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण को छोड़ने की जरूरत है, पीएम मोदी बोले कि QUIT INDIA का नारा ही देश को बचाएगा.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मौलाना सज्जाद नोमानी के बोल: उडुपी, मैसूर, बेंगलुरु में लड़कियों के हिजाब खींचे गए, राजस्‍थान में घूंघट उतार कर देखें

Posted by - June 13, 2022 0
कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद पूरे देश में फैला और चर्चा का एक मुद्दा बना। हालांकि हिजाब विवाद पर…

धरना देने पंहुचे सवा सौ किसान गिरफ्तार, टिकैत बोले गुनाह हमसे भी हुआ है मोदी योगी को वोट देकर 

Posted by - September 3, 2021 0
नई दिल्ली : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 81 गांवों के किसान शुक्रवार को भी नोएडा प्राधिकरण पर धरना देने…

पलानीस्वामी AIADMK के नए बॉस, पनीरसेल्‍वम को झटका, दोनों गुटों के समर्थकों में हिंसक झड़प

Posted by - July 11, 2022 0
जयललिता की पार्टी पर कब्जे को लेकर चेन्नई में आज खासा बवाल मचा। हाईकोर्ट का फैसला आते ही पनीरसेल्वम समर्थकों…

यूक्रेन की राजधानी की तरफ बढ़ रहा 64 किलोमीटर लंबा रूसी सेना का काफिला

Posted by - March 1, 2022 0
रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों की वार्ता के बीच राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन यूक्रेन पर बड़ा हमला करने की तैयारी कर…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *