पीएम मोदी ने हिमाचल के चंबी में एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए रोका अपना काफिला

328 0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। इस दौरान बुधवार को एक रैली के लिए जाते हुए पीएम मोदी ने रास्ते में अपने काफिले को रोक दिया क्योंकि वहां से एंबुलेंस गुजर रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के चंबी में एक एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए अपने काफिले को रोका।

हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर की रैली के लिए से सभास्थल पर जाते समय प्रधानमंत्री मोदी का काफिला अचानक रुक गया। कांगड़ा में एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर खुद अपना काफिल रुकवा दिया। प्रधानमंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी का काफिला रुका हुआ है और वहां से एंबुलेंस गुजर रही है।

हालांकि, यह कोई पहला मौका नहीं है जब पीएम ने किसी एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रुकवाया हो। पिछले महीने भी एक ऐसा घटनाक्रम सामने आया था जब पीएम मोदी के गुजरात दौरे के दौरान भी उन्होंने एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए ऐसा ही आदेश दिया था। अहमदाबाद से गांधीनगर जाते वक्त एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने अपना काफिला रुकवा दिया था।

कांग्रेस हिमाचल को स्थिर सरकार नहीं दे सकती: वहीं, चंबी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आज हिमाचल 21वीं सदी में विकास के जिस पड़ाव पर है, वहां उसे स्थिर और मजबूत सरकार की जरूरत है। जब हिमचाल के पास मजबूत सरकार होगी और डबल इंजन की ताकत होगी,तो चुनौतियों को भी दूर करेगा और नई ऊंचाई भी उतनी ही तेजी से प्राप्त करेगा।”

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कभी हिमाचल को स्थिर सरकार नहीं दे सकती है और न ही वो चाहते हैं, आज कांग्रेस की गिन कर दो ही सरकारें बची हैं, एक राजस्थान और एक छत्तीसगढ़ में। यहां से कभी भी विकास की खबरें नहीं आती हैं।

मतदाता हमें बार-बार मौका दें: चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, “हम ऐसी राजनीतिक परंपरा बनाना चाहते हैं कि हम सरकार में ऐसा काम करें कि मतदाता हमें बार-बार मौका दें। इसलिए हम विकास के लिए और देश के लिए हर जगह, हर स्तर पर काम कर रहे हैं।” पीएम ने कहा, “सबको सामाजिक सुरक्षा मिले, इसके लिए केंद्र सरकार ने पेंशन और बीमा की योजना शुरू की। हमने किसानों को, मजदूरों को, छोटे दुकानदारों को 3 हजार रुपए नियमित पेंशन मिलने का रास्ता बनाया। इस भावना को हिमाचल की भाजपा सरकार ने और आगे बढ़ाया।”

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अयोध्या के पुजारी बोले – सत्ता से मुक्त होने वाली है बीजेपी इसलिए गई है वाराणसी, वीडियो वायरल

Posted by - December 15, 2021 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने के लिए अपने दो दिवसीय यात्रा पर वाराणसी पहुंचे थें। इसके…

आज गुजरात विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर सकता है निर्वाचन आयोग

Posted by - November 2, 2022 0
निर्वाचन आयोग बुधवार यानी आज गुजरात विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विधानसभा…

बीजेपी कार्यकर्ताओं से बोले पीएम मोदी, ऑर्गेनिक खेती से विश्व बाजार में बढ़ेगी पहुंच, ड्रोन किसानों के नया साथी बनेगा

Posted by - February 2, 2022 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने बजट और आत्मनिर्भर भारत विषय…

मुंबई से बड़ी खबर- डेड एंड से टकराने के बाद पटरी से उतरी लोकल ट्रेन, हार्बर लाइन लड़खड़ाई

Posted by - July 26, 2022 0
मुंबई से बड़ी खबर आ रही है। मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह सीएसएमटी (छत्रपति शिवाजी महाराज…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *