पंजाब चुनावः अरविंद केजरीवाल ने किए बड़े वादे, दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक, सभी महिलाओं को 1000 रुपये प्रति महीने देने का दावा

266 0

आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब में चुनाव से पहले वहां की जनता के लिए कई बड़े वादे करके कहा है कि अगर सत्ता में आई तो राज्य में दिल्ली के तर्ज पर 16 हजार मोहल्ला क्लिनिक खोलेंगे और लोगों को मुफ्त इलाज और जांच की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। साथ ही 18 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह आर्थिक मदद की जाएगी। पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राज्य में सुरक्षा का बुरा हाल है। आम आदमी से लेकर पीएम तक यहां असुरक्षित हैं। कहा कांग्रेस सरकार लोगों की सुरक्षा में नाकाम रही। उन्होंने घोषणा की कि राज्य में 24 घंटे और हफ्ते के सातों दिन निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाएगी।

बुधवार की सुबह चंडीगढ़ पहुंचने के तुरंत बाद हवाई अड्डे पर उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए बताया कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी। पिछले साल घोषणा की थी कि 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार सिख समुदाय से होगा। उन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी नीत पंजाब सरकार पर राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर भी निशाना साधा और कहा, ‘‘बेअदबी की सभी घटनाओं में न्याय होगा और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।’’ कहा कि अगर सत्ता में आए तो हम पंजाब से ड्रग सिंडिकेट का सफाया कर देंगे।

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 14 फरवरी को होगा, जबकि मतगणना 10 मार्च को की जाएगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पिछले कई वर्षों से राज्य को कथित रूप से लूटने के लिए कांग्रेस और बादल परिवार की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस और बादल परिवार का गठजोड़ पिछले कई वर्षों से चल रहा है। कांग्रेस और बादल परिवार दोनों पंजाब को लूटते रहे हैं। अब यह खत्म हो जाएगा। पंजाब में खुशहाली आएगी और पंजाब के लिए अच्छा समय आने वाला है।’’

राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर चरणजीत सिंह चन्नी नीत सरकार पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने हाल ही में हुए बम विस्फोट, बेअदबी की घटनाओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक जैसी घटनाओं का जिक्र किया। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कानून-व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। चन्नी सरकार स्थिति संभाल नहीं पाई।’’

पंजाब में पांच जनवरी को प्रदर्शनकारियों द्वारा नाकेबंदी करने के कारण प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर कुछ देर तक फंसा रहा था। इसके बाद वह एक रैली सहित किसी भी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना पंजाब से दिल्ली लौट गए थे। केजरीवाल ने कहा कि आगामी चुनाव के बाद जब ‘आप’ की सरकार बनेगी तो कानून-व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘चारों ओर शांति होगी।’’

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अयोध्या के पुजारी बोले – सत्ता से मुक्त होने वाली है बीजेपी इसलिए गई है वाराणसी, वीडियो वायरल

Posted by - December 15, 2021 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने के लिए अपने दो दिवसीय यात्रा पर वाराणसी पहुंचे थें। इसके…

राज्यसभा चुनावः हरियाणा में क्रॉस वोटिंग करने वाले MLA कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस से बाहर

Posted by - June 11, 2022 0
10 जून को हुए राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई पर पार्टी ने एक्शन लिया…

अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह, जम्मू में भी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

Posted by - June 27, 2022 0
कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जम्मू में अग्निपथ भर्ती योजना (Agnipath Recruitment Scheme) का विरोध किया और योजना को वापस…

योगी आदित्यनाथ सरकार की दूसरी पारी का पहला फैसला, 15 करोड़ यूपीवासियों को तीन महीने और मिलेगा मुफ्त राशन

Posted by - March 26, 2022 0
योगी कैबिनेट की शनिवार को हुई बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के लोगों…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *