अब तक पांच विधायक छोड़ चुके हैं भाजपा, कम से कम दस हैं लाइन में- स्वामी प्रसाद मौर्य

343 0

लखनऊ. UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद सूबे की सियासत में भूचाल आ गया है। स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ करीब एक दर्जन विधायकों की समाजवादी पार्टी में शामिल होने की संभावना है। फिलहाल अभी तक पांच विधायक भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले विधायकों का इस तरह पार्टी का साथ छोड़ना भाजपा के लिए अच्छा संकेत नहीं माना जा रहा है। विधायकों के इस्तीफे के पीछे सबसे बड़ा कारण पार्टी नेतृत्व द्वारा उनकी को उपेक्षा माना जा रहा है। इसके अलावा क्षेत्र में विकास कामों में बरती गई शिथिलता भी एक बड़ा कारण है। वहीं योगी के डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर स्वामी प्रसाद से जल्दबाजी में कोई फैसला न लेने की अपील की है।
योगी कैबिनेट में श्रम मंत्री हैं स्वामी प्रसाद मौर्य

मंगलवार को योगी कैबिनेट के श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य मंत्री पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया। राज्यपाल को भेजे गये अपने इस्तीफे में स्वामी प्रसाद ने लिखा कि मंत्री रहते हुए भी विपरीत हालातों व विचारधारा में रहकर बहुत ही मन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करता रहाष लेकिन दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार आदि के घोर उपेक्षा के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे रहा हूं।

तिंदवारी से भाजपा विधायक बृजेश प्रजापति ने दिया इस्तीफा

स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद बांदा जिले के तिंदवारी सीट से भाजपा विधायक बृजेश प्रजापति ने भी विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। कानपुर नगर के बिल्हौर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक भगवती प्रसाद सागर भी स्वामी प्रसाद मौर्य से मिलने उनके आवास पहुंचे। माना जा रहा है कि भगवती प्रसाद सागर भाजपा का साथ छोड़ सपा में शामिल हो सकते हैं।
ये भी पढ़े: यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया इस्तीफा, सपा में शामिल

ये विधायक भी छोड़ सकते हैं भाजपा का साथ

स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ कासगंज के पटियाली से विधायक ममता शाक्य, औरैया के विधूना से विधायक विनय शाक्य, बदायूं जिले के शेखुपुर से विधायक धर्मेंद्र शाक्य, शाहजहांपुर से विधायक रोशनलाल, मिर्जापुर से विधायक अनिल मौर्या सहित 10 से 12 विधायक समाजवादी में शामिल हो सकते हैं।

अभी 10 से 12 विधायक और देंगे इस्तीफा- स्वामी प्रसाद मौर्य

मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आगे की धार और आगे के वार देखते रहिए। मौर्य ने कहा कि अभी 10 से 12 विधायक इस्तीफा देंगे। उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में मीडिया को पूरी स्थिति से अवगत करा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा में मेरा अपमान हुआ।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

‘कोर्ट में ये अध्यादेश पांच मिनट भी नहीं टिकेगा’, CM केजरीवाल की केंद्र को सीधी चुनौती

Posted by - May 20, 2023 0
शुक्रवार (19 मई) को केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को ट्रांसफर-पोस्टिंग और विजिलेंस अथॉरिटी देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को…

बोले वरुण गांधी, कहा- रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों को बुलाना, समझ से परे

Posted by - December 27, 2021 0
कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले देश में बढ़ते जा रहे हैं। इसको देखते हुए मध्य प्रदेश, हरियाणा,…

चंद्रयान-3 ने फिर दी गुड न्यूज, चांद की तीसरी कक्षा में पहुंचने के बाद अब सिर्फ इतना बचा सफर

Posted by - August 9, 2023 0
Chandrayaan-3 को चंद्रमा की तीसरी ऑर्बिट में पहुंच गया है। ISRO ने बुधवार को जानकारी दी कि चंद्रयान-3 कक्षा के…

So Sorry: गहलोत ने पढ़े पुराने बजट के 2 पैरा, बगल में बैठे मंत्री ने रोका

Posted by - February 10, 2023 0
राजस्थान विधानसभा में गहलोत सरकार का बजट पेश होने के बाद पहली बार हैरान कर देने वाल घटनाक्रम हुआ. मुख्यमंत्री…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *