अग्निपथ को लेकर हरियाणा में DC आवास पर पथराव, पुलिस को चलानी पड़ी गोलियां, 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद

363 0

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। हरियाणा के पलवल में जबरदस्त हंगामा हुआ है। यहां उग्र भीड़ ने डीसी ऑफिस पर पथराव किया। हालात को काबूू में करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजीव अरोड़ा ने बताया कि पलवल जिले में शाम चार बजे से 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। राज्य पुलिस विभाग, जिला प्रशासन और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं।

वहीं बिहार के जहानाबाद में ट्रैक जाम कर रहे छात्रों ने ट्रेन पर पथराव किया है। इस घटना में कई लोगों को चोटें आईं हैं। पत्थरबाजी जहानाबाद स्टेशन के समीप हुई, जिसके बाद पुलिस ने छात्रों को खदेड़ कर रेलवे ट्रैक को खाली कराया। इधर नवादा, आरा और सहरसा में भी रेवले स्टेशन और सड़क पर युवाओं का प्रदर्शन जारी है। आरा में युवाओं ने रेलवे स्टेशन पर हुड़दंग मचाया, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर उन्हें खदेड़ दिया। भभुआ रेलवे स्टेशन पर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। साथ ही पटरियों को ब्लॉक कर ट्रेन में आग लगा दी।

बिहार में अग्निपथ स्‍कीम के कारण भारी विरोध के कारण कुल 27 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इसमें से 22 ट्रेनें ऐसी हैं, जिनको पूरी तरह से कैंसिल कर दिया गया है। वहीं 5 ट्रेनों का समय परिवर्तित किया गया है। इसके अलावा 29 ट्रेनों ऐसी हैं, जो इस भारी विरोध के कारण प्रभावित हुईं हैं। इसके अलावा 11 पैसेंजर ट्रेनें भी कैंसिल हुई हैं।

वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना से चार साल बाद ‘सरकारी बेरोजगार अग्निवीरों’ की फौज तैयार होगी, जो न देशहित में है न समाज हित में। सरकार या तो चार साल बाद अग्निवीरों को बेरोजगार भत्ता दे या रोजगार की गारंटी।

बता दें, केंद्र सरकार ने मंगलवार ( 14 जून, 2022) को रक्षा बलों के लिए अग्निपथ भर्ती योजना की घोषणा की है। इसके तहत सैनिकों को सिर्फ चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना में भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव के लिए अग्निपथ भर्ती योजना’ का ऐलान करते हुए कहा कि अग्निपथ भर्ती योजना के तहत सेना में चार साल के लिए युवाओं को भर्ती कराया जाएगा।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Coronavirus: देश में कोरोना के रोजाना कम हो रहे मामले, केंद्र सरकार ने कहा- अभी ओमिक्रॉन का खतरा नहीं हुआ खत्म

Posted by - March 21, 2022 0
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले लगातार कम हो रहे हैं और इस घातक वायरस के खिलाफ तेजी से वैक्सीनेशन…

PM के लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं’, राहुल गांधी बोले- इनकी राजनीति ने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की

Posted by - August 9, 2023 0
बुधवार को कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान अपने विचार रखे। इस दौरान उन्होंने…

राजस्थान विधानसभा में बवाल, फूट-फूटकर रोए राजेंद्र गुढ़ा, बोले- सदन में मुझे पीटा गया

Posted by - July 24, 2023 0
राजस्थान की विधानसभा में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. बागी तेवर अपना रहे पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता राजेंद्र गुढ़ा…

Budget 2023 : महिलाओं के लिए नई बचत योजना का ऐलान, महिला सम्मान बचत योजना में मिलेगा भारी ब्याज

Posted by - February 1, 2023 0
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार 11 बजे लोकसभा में आम बजट 2023-24 पेश किया। इससे पूर्व वित्त मंत्री…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *