शादी समारोह में हाथियों का तांडव, जान बचाने के लिए बाइक से भागे दूल्हा-दुल्हन

112 0

पश्चिम बंगाल के झारग्राम में एक बार फिर हाथियों के तांडव से लोग सहमे हुए हैं। झारग्राम के एक शादी समारोह में हाथियों के झुंड ने बिन बुलाए मेहमानों की तरह अचानक दस्तक दी, उसके बाद जश्न के माहौल में भगदड़ मच गई। वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे और हाथियों के झुंड ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि खाने की गंध पाकर हाथियों का ये झुंड वहां पहुंच गया। यह घटना झारग्राम के जोवलभांगा गांव में उस वक्त हुई जब तंबू में मेहमानों को खाना खिलाने की तैयारी चल रही थी। खाना परोसे जा रहे थे कि इतने में ही हाथियों ने अटैक कर दिया। दूल्हा-दुल्न को अपनी जान बचाने के लिए मोटर बाइक से भागना पड़ा।

हाथियों के डर से टाल दी गईं शादियां
भोजन और शराब की गंध पाकर हाथियों का झुंड गांवों और घरों में घुस आता है। हाथियों का कहर आए दिन बढ़ता ही जा रहा है, जिसे देखकर शादी समारोह में मेहमान भी आने से इनकार कर रहे हैं। ऐसे में हाथियों के डर से कई शादियां टाल दी गई हैं। बता दें, झारग्राम के विभिन्न वन क्षेत्रों में 100 से अधिक हाथी घूम रहे हैं, जिससे जोवलभंगा, कुसुमग्राम, काजला, आदिशोल, झाओबनी और कोलाबनी जैसे क्षेत्रों में रह रहे लोगों के मन में डर पैदा हो गया है।

शादी समारोह में कैसे हुई हाथियों की एंट्री?
झारग्राम में वेल्डर के रूप में काम करने वाले तन्मय बताते हैं कि ‘मेहमानों के लिए खाने परोसे ही जा रहे थे, तभी हमने हाथियों की आवाज सुनी। हमें ये समझ आ गया था कि भोजन की गंध से हाथियों का झुंड वहां आ रहा है, जहां खाना बन रहा था उसी जगह हाथियों ने दस्तक दी। हमने मेहमानों से जगह खाली करने और सुरक्षित जहग जाने का अनुरोध किया। मेरे भतीजों ने मुझे और मेरी पत्नी को वहां से निकलने और बाइक पर घर जाने में मदद की।’

अलग-अलग इलाकों में हाथियों का कहर
वनकर्मियों के मुताबिक झारग्राम के जंगलों में करीब 100 से अधिक हाथियों के होने के आसार हैं, जो अलग-अलग इलाकों में छोटे-छोटे गुट बनाकर घूम रहे हैं। जब उन्हें भोजन और स्थानीय शराब की गंध मिलती है तो वे गांवों में घुस आते हैं। इसी वर्ष मार्च के महीने में इंदखरा गांव में जंगल के रास्ते साइकिल से घर लौट रहे शख्स पर हाथियों ने हमला कर दिया था। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

BJP के 150 उम्मीदवारों पर लगी मोहर, नहीं कटेंगे विधायकों के टिकट, जानें क्या चल रहा गुणाभाग

Posted by - January 13, 2022 0
bjp candidates list- विधानसभा चुनाव को लेकर ज्यादा समय नहीं बचा है ऐसे में उत्तर प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मियों के…

पश्चिम बंगाल- मुर्शिदाबाद में देशी बम विस्फोट, तीन बच्चे घायल, एक गंभीर

Posted by - January 22, 2022 0
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेरहामपुर में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक मैदान में क्रिकेट खेल…

UP MLC Election 2022: निर्विरोध जीते BJP के केशव प्रसाद मौर्य समेत 9 कैंडिडेट, सपा का भी चार पर कब्जा

Posted by - June 13, 2022 0
उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में सभी 13 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसमें 9 उम्मीदवार भाजपा के और चार…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *