WADA का भारतीय डोपिंग एजेंसी पर ‘स्टिंग ऑपरेशन’, रिपोर्ट में कहा- NADA में कई कमी, सुधार की है जरूरत

113 0

विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) को ‘स्पष्ट साक्ष्य’ मिले हैं कि भारत की राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) खिलाड़ियों के रहने के स्थान संबंधी नियम का सही तरह से प्रबंधन नहीं कर रही। वाडा ने जांच में 12 पॉजिटिव परीक्षण और 70 खिलाड़ियों से जुड़े रहने के स्थान संबंधी नियम के उल्लंघन के 97 मामलों की पहचान की है। वाडा के स्वतंत्र खुफिया एवं जांच विभाग ने नाडा के परीक्षण का स्तर वाडा संहिता और परीक्षण एवं जांच के अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप नहीं होने के आरोपों को लेकर मंगलवार को एक रिपोर्ट प्रकाशित की।

वाडा का ‘ऑपरेशन केरोसेल’

वाडा की रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘वाडा के खुफिया एवं जांच विभाग की लंबे समय से चली आ रही जांच जिसे ‘ऑपरेशन केरोसेल’ के नाम से जाना जाता है, 2018 में शुरू हुई थी। इसमें साक्ष्य मिले हैं कि नाडा ने अपने पंजीकृत परीक्षण पूल (आरटीपी) में शामिल कुछ खिलाड़ियों के पर्याप्त परीक्षण नहीं किए जबकि खिलाड़ियों के रहने के स्थान संबंधी सूचना की भी उचित निगरानी करने विफल रहा।’’ रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘जांच में चुनिंदा खेलों और खिलाड़ियों की भारत के अंदर निगरानी की गई, इसका नतीजा यह हुआ कि नाडा के सहयोग से 12 पॉजिटिव परीक्षण (प्रतिकूल विश्लेषणात्मक नतीजे) और 70 खिलाड़ियों से जुड़े रहने के स्थान संबंधी नियम के 97 उल्लंघन की पहचान की गई।’’

नाडा के पास संसाधनों की कमी

वाडा ने कहा कि स्पष्ट साक्ष्य हैं कि नाडा के पास संसाधनों की कमी थी। वाडा के खुफिया एवं जांच विभाग के निदेशक गंटर यंगर ने कहा, ‘‘2016 से वाडा नाडा के साथ मिलकर काम कर रहा है जिससे कि उसके डोपिंग रोधी कार्यक्रम में सुधार किया जा सके। इस दौरान विश्व डोपिंग रोधी संहिता और अंतरराष्ट्रीय मानकों के साथ गैर-अनुरूपताओं से निपटने के लिए विभिन्न सुधारात्मक कदम मुहैया कराए गए।’’

नाडा सुधार की कर रहा है कोशिश

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे गोपनीय सूचना मंच ‘स्पीक अप’ के माध्यम से मिली टिप्स के जवाब में वाडा के खुफिया एवं जांच विभाग ने ‘ऑपरेशन केरोसेल’ शुरू किया जिसमें स्पष्ट साक्ष्य सामने आए कि नाडा के पास संसाधनों की कमी का मतलब है कि वह पर्याप्त स्तर पर परीक्षण नहीं कर रहा था और उसके पास पंजीकृत परीक्षण पूल में शामिल खिलाड़ियों के रहने के स्थान सबंधी जानकारी की संतोषजनक निगरानी और प्रबंधन के साधन नहीं थे।’’ रिपोर्ट में हालांकि कहा गया है कि ‘ऑपरेशन केरोसेल’ शुरू होने के बाद से नाडा सुधारात्मक उपाय करने और अपने संसाधनों को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अगले साल भी पीली जर्सी में नजर आएंगे माही, चेन्नई के आखिरी मैच में किया बड़ा खुलासा

Posted by - May 20, 2022 0
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार (20 मई) को अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने…

अमेरिकी टीम के डॉक्टर ने किया था 500 से ज्यादा खिलाड़ियों का यौन शोषण, दिया जाएगा 3000 करोड़ का मुआवजा

Posted by - December 14, 2021 0
उम्रकैद की सजा काट रहा अमेरिकी जिमनास्टिक्स टीम का पूर्व डॉक्टर लैरी नासार (Larry Nassar) 500 से ज्यादा खिलाड़ियों के…

दिल्ली क्रिकेट के ‘गुरू द्रोण’ तारक सिन्हा का निधन, ऋषभ पंत के लिए 10वीं और 12वीं में पढ़ाई का किया था इंतजाम

Posted by - November 6, 2021 0
भारतीय क्रिकेट को कई अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेटर देने वाले मशहूर कोच तारक सिन्हा का लंबी बीमारी के बाद…

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टीम घोषित ; अजिंक्य रहाणे फिर उपकप्तान, पुजारा-उमेश बाहर

Posted by - June 23, 2023 0
अगले महीने भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी। जहां टीम दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकबाले खेलेगी। दौरे…

सिनीयर नेशनल कुराश चैम्पियनशिप जम्मू कश्मीर में झारखंड ने जीता 2 कांस्य पदक

Posted by - December 29, 2021 0
भारतीय कुराश महासंघ की अगुवाई में जम्मू कश्मीर कुराश संघ द्रारा जम्मू इंडोर स्टेडियम में सिनीयर नेशनल कुराश चैम्पियनशिप का…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *