निपाह वायरस पर होगा वैक्सीन वाॅर, ICMR ने शुरू की रिसर्च

70 0

केरल में फैल रहे निपाह वायरस की वैक्सीन जल्द ही बनकर तैयार होगी, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने Tv9 भारतवर्ष से बातचीत में इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बीमारी के बारे में अधिक से अधिक जानकारी जुटा रहे हैं, ICMR की ओर से वैक्सीन के लिए शुरुआती रिसर्च का काम भी भी स्टार्ट कर दिया गया है.

केरल में निपाह वायरस से दो लोगों की मौत के बाद लोगों में दहशत बढ़ रही है, संक्रमण के मामलों में भी इजाफा हुआ है, ये वायरस खतरनाक इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि न तो अब तक इसका कोई इलाज है और न ही वैक्सीन, हालांकि आईसीएमआर की पुष्टि के बाद ये स्पष्ट हो गया है कि कोरोना की तरह निपाह वायरस की वैक्सीन भी जल्द लोगों को राहत देने का काम करेगी.

एंटीबॉडीज से किया जाएगा इलाज

आईसीएमआर के डीजी डॉ. राजीव बहल के मुताबिक क्वीसलैंड में हिड्रा वायरस के लिए मनोक्लोनल एंटीबॉडीज प्रयोग की गई थीं. निपाह वायरस से संक्रमित मरीजों का मनोक्लोनल एंटीबॉडीज देकर इलाज किया जाएगा. एक आदमों को इसके दो डोज देने पड़ते हैं. भारत में फिलहाल 20 डोज हैं, जिससे दस लोगों को ये दिया जा सकता है. शेष ऑस्ट्रेलिया से मंगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दुनिया में अब तक 14 लोगों को मनोक्लोनल एंटीबॉडीज दी गई है, इसकी सफलता शत प्रतिशत रही है. हालांकि भारत में अब तक किसी को एंटीबॉडीज नहीं दी गई.

100 दिन में टीका खोजने की कोशिश

ICMR के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल के मुताबिक ICMR इस तरह की तैयारी करने में जुटा है कि जब भी कोई नया इंफेक्शन मिले तो जल्द से जल्द उसकी वैक्सीन बन जाए. TV9 से बातचीत में डॉ. राजीव ने बताया कि हम अगले 100 दिनों के भीतर ही किसी भी नए इंफेक्शन का टीका खोजने की कोशिश में जुटे हैं.

निपाह के बारे में जुटा रहे जानकारी

डॉक्टर राजीव बहल ने कहा कि निपाह वायरस के प्रकोप के देखते हुए एऩआईवी पुणे से बीएसएल थ्री मोबाइल लैब को केरल भेजा गया है, ताकि जांच में समय की बचत हो, और जल्द से जल्द वायरस के बारे में जानकारी मिले. उन्होंने बताया कि निपाह वायरस जूनोटिक है जो फ्रूट बैट से फैलता है, सबसे पहले ये मलेशिया में पाया गया था. इसके बाद भारत और बांग्लादेश में इसके मामले सामने आए. वह कहते हैं कि कोविड में मौत का आंकड़ा दो प्रतिशत था, लेकिन इसमें 40 से 60 प्रतिशत तक है.

भारत में पहली बार आए छह केस

डा. बहल के मुताबिक अब तक भारत में निपाह वायरस के से 2 से 4 तक केस ही सामने आए थे, पहली बार छह केस सामने आए हैं, जिनमें दो की मौत हो गई है और 4 संक्रमित हैं. डॉ. राजीव बहल के मुताबिक यह संक्रमण एक ही व्यक्ति से फैलने की संभावना जताई गई है. दुनिया के लिहाज से देखें तो अभी तक विश्व में निपाह के मैक्सिमम केस 100 हुए हैं. 12 सितंबर से इनकी जीनोम सीक्वेसिंग शुरू हो चुकी है, ताकि ये पता लगाया जा सके कि वायरस का वैरिएंट क्या है?

डेंगू और टीबी की वैक्सीन पर भी काम

आईसीएमआर डेंगू और टीबी की वैक्सीन पर भी लगातार काम कर रहा है, डॉ. राजीव बहल के मुताबिक डेंगू वैक्सीन का ट्रायल 2 से 3 महीने में शुरू हो जाएगा. उनके मुताबिक इसका ट्रायल 6 माह पहले ही शुरू किया जाना था, लेकिन कंपनी की खामी की वजह से ये अटक गया था. इसके अलावा आईसीएमआर टीबी की वैक्सीन पर भी लगातार काम कर रहा है.

पास के जिलों को किया गया अलर्ट

निपाह वायरस को लेकर फिलहाल केरल के कोझीकोड में अलर्ट जारी किया गया है. इस साथ ही कर्नाटक के जिले जो केरल के इस इलाके से लगते हैं वहां भी अलर्ट जारी किया गया है. आईसीएमआर के महानिदेशक ने बताया कि यह बारिश के मौसम में अधिक होता है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

भारत को 15 एंटीक मूर्तियां वापस करेगा न्यूयार्क का म्यूजियम, करीब 10 करोड़ रुपये है कीमत, जानिए किसने की थी तस्करी

Posted by - April 1, 2023 0
जांच के करीब 15 दिन बाद न्यूयॉर्क सुप्रीम कोर्ट ने भारत की 15 एंटीक मूर्तियों को लौटाने का फैसला सुनाया…

Layer Shot के Ad पर महिला आयोग का नोटिस, सरकार भी सख्त, ट्विटर-यूट्यूब को भी’ विज्ञापन तुरंत हटाने का आदेश

Posted by - June 4, 2022 0
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शॉट परफ्यूम के विवादित एड पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस व…

पैगंबर पर टिप्पणी विवाद: कुवैत में भारतीय उत्पादों का बॉयकॉट, जानें क्‍या कह रहा है अरब मीडिया

Posted by - June 7, 2022 0
भारतीय जनता पार्टी ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ भले ही एक्शन ले लिया है, लेकिन अरब देशों…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *