लंबे इंतजार और हंगामे के बाद आज दिल्ली को मिल सकता है नया मेयर, तीन बार टल चुका है चुनाव

137 0

दिल्ली में मेयर पद के लिए चुनाव कराने के MCD के तीन असफल प्रयासों के बाद दिल्ली मेयर चुनाव बुधवार (22 फरवरी 2023) को शुरू हुआ। डॉ. एस.पी. मुखर्जी सिविक सेंटर में दिल्ली महापौर चुनाव शुरू हुआ। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली को नया मेयर मिलने की उम्मीद है। सुप्रीम कोर्ट के दखल देने और दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव पहले कराने के फैसले के बाद बुधवार सुबह 11 बजे मतदान शुरू हुआ।

दिल्ली में शुरू हुआ मेयर चुनाव

MCD सदन में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षद पहुंच चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस पार्षद इस चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। एमसीडी सदन में हंगामे और किसी भी तरह की स्थिति पर नियंत्रण के लिए दिल्ली पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बल की भी तैनाती है। सदन के भीतर सिविल डिफेंस वालंटियर्स तैनात हैं। बताया जा रहा है कि आज होने वाले मतदान के लिए दो मतदान बूथ बनाए गए हैं।

मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी ने शैली ओबेरॉय को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने रेखा गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है। शैली ओबेरॉय ईस्ट पटेल नगर से वार्ड पार्षद हैं जबकि रेखा गुप्ता शालीमार बाग से पार्षद हैं। सदन में चल रहे चुनाव की कई तस्वीरें सामने आई हैं।

सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद चुनाव

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना की ओर से निगम की बैठक बुलाने की मंजूरी दिए जाने के बाद मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के छह सदस्यों के लिए चुनाव होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने 17 फरवरी को महापौर, उप महापौर और नगर निकाय की स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव की तारीख तय करने के लिए दिल्ली एमसीडी की पहली बैठक बुलाने के लिए 24 घंटे के भीतर नोटिस जारी करने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (AAP) की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय की याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश जारी किया। कोर्ट ने यह भी कहा कि एल्डरमेन (मनोनीत व्यक्ति) को वोट देने का अधिकार नहीं होगा। हालांकि, चुनाव से एक दिन पहले बीजेपी की ओर से दावा किया गया कि कुछ भी हो सकता है।

तीन बार टल चुका है दिल्ली मेयर चुनाव

गौरतलब है कि एमसीडी की पहली बैठक 6 जनवरी 2023 को बुलाई गई थी। इस बैठक के दौरान भाजपा और आम आदमी पार्टी में तीखी बहस हुई थी। इसके बाद 24 जनवरी को औऱ फिर 6 फरवरी को दूसरी और तीसरी बैठक बुलाई गई थी। तीनों बैठकों में हुए हंगामे की वजह से मेयर और उपमेयर का चुनाव नहीं हो सका था। आज चौथी बार एमसीडी सदन में बैठक हो रही है।

मेयर चुनाव के लिए कुल 274 वैध वोट हैं। हालांकि, कांग्रेस के 9 पार्षद मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं ले रहे हैं क्योंकि पार्टी ने महापौर चुनाव का बहिष्कार किया है। लिहाजा बुधवार के चुनाव में कुल 265 वोट पड़ने की उम्मीद है। मेयर पद के दोनों उम्मीदवारों में से किसी एक को जीतने के लिए 134 वोटों की जरूरत है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

सत्यपाल मलिक के आरोपों की होगी CBI जांच, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने की सिफारिश, जानिए पूरा मामला

Posted by - March 24, 2022 0
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के रिश्वत के आरोप वाले मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस…

RBI और CBI को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस, सुब्रमण्यम स्वामी ने बैंक लोन फ्रॉड मामले में दायर की थी याचिका

Posted by - October 17, 2022 0
सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और…

जामनगर नॉर्थ से क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को बीजेपी ने दिया टिकट, जानिए कांग्रेस कनेक्शन

Posted by - November 10, 2022 0
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए जामनगर उत्तर से…

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बड़ी राहत, पंजाब चुनाव से पहले मिली 21 दिन की पैरोल

Posted by - February 7, 2022 0
दुष्कर्म और हत्या के केस में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को लेकर बड़ी…

जामा मस्जिद में लड़कियों के अकेले प्रवेश पर बैन, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

Posted by - November 23, 2022 0
जब दुनिया में मुस्लिम लड़कियां अपने हक की लड़ाई के लिए संघर्ष कर रहीं है। उस वक्त विश्व प्रसिद्ध दिल्ली…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *