‘BJP हारती है तो आगे करती है तीन जमाई… ED, IT और CBI,’ हमलावर हुए तेजस्वी

206 0

बिहार विधानसभा में आज महागठबंधन सरकार विश्वासमत साबित कर रही है. इससे पहले सदन में विश्वास मत पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता अपना बयान दे रहे हैं. तेजस्वी यादव ने विधानसभा में बीजेपी पर तंज किया और कहा कि जहां-जहां बीजेपी हारती है वहां वह अपने तीन जमाई (दमाद) सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स को आगे कर देती है, तेजस्वी ने कहा कि बिहार के साथ अन्याय हुआ जिसके बाद नीतीश कुमार ने एतिहासिक निर्णय लिया है. उन्होंने कहा बीजेपी लाख डराए हम डरने वाले नहीं हैं.

नीतीश कुमार ने लोकतंत्र के हित में महागठबंधन के साथ आने का फैसला लिया, नीतीश कुमार जैसा हिम्मत कोई नहीं दिखाता, हिम्मत दिखाने के कारण ही आज मेरा पूरा परिवार परेशानी झेल रहा है.

‘समाजवाद के अंश और वंश हैं’

तेजस्वी यादव ने कहा हमलोग समाजवाद के अंश और वंश है. इसलिए बीजेपी चाहे जितना चाहे साजिश कर ले हम डरेंगे नहीं. उन्होंने कहा कि देश को टूटने नहीं देगे. समाजवाद को खत्म नहीं होने देंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि नीतीश कुमार सच्चे समाजवादी है. अब जब दो समाजवादी साथ आए हैं तो बीजेपी को क्यों दर्द हो रहा है. दरअसल बीजेपी 2024 को लेकर डर गयी है

कभी नहीं टूटेगी यह जोड़ी-तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी बिहार में महाराष्ट्र वाला खेला नहीं कर पाई. उन्होंने कहा बिहार में जो नई जोड़ी बनी है वह बहुत मजबूत जोड़ी है. यह कभी नहीं टूटेगी. उन्होंने कहा हमारी जोड़ी रनआउट नहीं होगी बल्कि यह जोड़ी लंबी पारी खेलेगी. औऱ इतिहास रचेगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि क्रिकेट की भाषा में कहें तो हमारी और नीतीश कुमार जी की जोड़ी ऐसी होगी जिसकी इनिंग खत्म नहीं होगी. तेजस्वी यादव ने यह बात तारकिशोर प्रसाद के उस आरोप पर कहा जिसमें उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार दूसरी छोर के बल्लेबाज को रन आउट करा देते हैं.

नीतीश ने किया जनमत का अपमान

इससे पहले बिहार विधान सभा में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और BJP नेता तारकिशोर प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जनमत की अनदेखी का आरोप लगाया. सदन में बोलते हुए तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि पीएम बनने की महत्वाकांक्षा में नीतीश कुमार सब कुछ भूल गए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को आरजेडी ने तब क्या नहीं कहा था. इसके बाद भी उन्होंन फिर से सरकार बना ली, नीतीश कुमार को कहा गया कि इनके पेट में दांत हैं. नीतीश कुमार केवल भोले दिखते हैं, मगर अब बिहार के लिए पल्टू कुमार हैं, उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है.

तारकिशोर प्रसाद के आरोपों पर जेडीयू की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने जवाब दिया और कहा जनता जिसे चाहे वो ही पीएम बन सकता है, पीएम को लेकर नीतीश कुमार किसी मुगालते में नहीं रहते हैं. विजय चौधरी ने कहा कि पहले हम 126 की ताकत के साथ बिहार की सेवा कर रहे थे, अब हम 164 के साथ बिहार की सेवा कर रहे हैं.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग केस में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक अरेस्ट, बोले- न हारूंगा, न झुकूंगा…लड़ूंगा

Posted by - February 23, 2022 0
प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार कर लिया है।…

महाराष्ट्र में ED की बड़ी कार्रवाई, शिवसेना सांसद संजय राउत की अलीबाग और मुंबई की संपत्ति जब्त

Posted by - April 5, 2022 0
महाराष्ट्र में ईडी (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने शिवसेना सांसद संजय राउत की अलीबाग की…

पूर्व विदेश मंत्री बोले- कांग्रेस की मौजूदा हालात के लिए सोनिया, राहुल और प्रियंका जिम्मेवार, खुद को समझते है तीस मारखां 

Posted by - September 30, 2021 0
कांग्रेस के पूर्व नेता और पूर्व विदेश मंत्री ने पार्टी के मौजूदा हालात के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी और…

बुली ऐप मामले में आरोपी लड़की की गिरफ्तारी, कोरोना ने छीन लिया था बाप का साया, कैंसर से हो गई थी मां की मौत

Posted by - January 5, 2022 0
बुली बाई’ ऐप मामले अब कार्रवाई होती दिख रही है। इस मामले में 18 वर्षीय श्वेता सिंह को मुंबई पुलिस…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *