जदयू में आंतरिक कलह तेज, उपेंद्र कुशवाहा बोले – पार्टी ने संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बना कर थमाया ‘झुनझुना’

128 0

बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड में आंतरिक कलह तेज हो गई है। एक दूसरे पर वार, पलटवार का सिलसिला थमा नहीं रहा है। पार्टी के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को एक बार फिर विभिन्न मुद्दों पर अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा किया। उपेंद्र कुशवाहा ने साफ शब्दों में कहा कि, आज मुझे पार्टी में इज्जत देने की बात हो रही है, लेकिन हकीकत है कि, पार्टी ने संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाकर झुनझुना थमा दिया। बोर्ड को लेकर कोई अधिकार तक नहीं दिया गया। स्थिति यह है कि मुझे बोर्ड का सदस्य मनोनीत का भी अधिकार नहीं दिया गया।

उन्होंने कहा कि जिन्हे अधिकार मिला है, दो साल गुजर जाने के बाद भी वे बोर्ड के सदस्यों का मनोनयन तक नहीं कर सके। पटना में मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में कुशवाहा ने कहा कि, एमएलसी बनाकर लॉलीपॉप थमा दिया गया। बोर्ड अध्यक्ष बनने के बाद कई चुनाव हुए, लेकिन कभी सुझाव तो नहीं ही मांगा, जो सुझाव मैंने खुद दिए उस पर भी कभी विचार नहीं किया गया।
लेकिन बाद में पता चला कि संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष मुझे बनाया गया तो सीधे तौर पर एक झुंझुना मेरे हाथ में थमाया गया है। मैं अध्यक्ष बन गया पर सदस्यों को भी मनोनीत नहीं कर सकता, इसका क्या अर्थ है? मुझसे कभी कोई सुझाव नहीं मांगा गया:

सीएम करते हैं मुझसे स्नेह पर पार्टी के कुछ लोग मांग रहे इस्तीफा

उपेंद्र कुशवाहा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पार्टी में आने के बाद पार्टी ने यही इज्जत दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि मुझसे वे स्नेह करते हैं, जबकि पार्टी के ही कुछ लोग इस्तीफा भी मांग रहे। उन्होंने कहा स्नेह, प्रेम में लोग नजदीक आना चाहते हैं, और मुझसे इस्तीफा मांगा जा रहा है। उन्होंने जदयू से हिस्सेदारी मांगने का खुलासा करते हुए कहा कि, जो हिस्सा नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद से 1994 फरवरी में गांधी मैदान में मांगा था, आज वही हिस्सा मैं उनसे मांगता हूं।
कुछ लोग मुख्यमंत्री को बरगला रहे हैं

उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर से साफतौर पर कहा कि, बिना हिस्सा लिए पार्टी छोड़कर नहीं जाऊंगा, चाहे तो मेरे सारे पद ले लें। मुझे किसी पद का लालच नहीं है। मेरी मुख्यमंत्री से कोई नाराजगी नहीं है। किसी से कोई तल्खी नहीं। उन्होंने कहा, मेरा मकसद तो पार्टी को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को कुछ लोग बरगला रहे हैं। वो अपनी मर्जी से चीजें करने लगें तो अपने आप सब ठीक हो जाएगा।

अपनी इच्छा से काम नहीं कर रहे नीतीश कुमार

नीतीश कुमार के कई बयानों का उदाहरण देते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, मुख्यमंत्री कई मौकों पर कह चुके हैं कि इन लोगों के कहने पर किया। कुढ़नी उप चुनाव के परिणाम के बाद भी कहा था कि टिकट इन लोगों के कहने पर दिया गया था। ऐसे में समझा जा सकता है कि नीतीश कुमार अपनी इच्छा से काम नहीं कर रहे।
स्थानीय अधिकारियों का कहना, मेरे ऊपर हमला ही नहीं हुआ है

भोजपुर में उनके काफिले पर हुए हमले की चर्चा करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, प्रारंभिक जांच में स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि, मेरे ऊपर हमला ही नहीं हुआ है, जबकि कई वीडियो सामने हैं जिसमें पत्थर चलाते साफ कुछ लोग दिख रहे हैं। उन्होंने ऐसा ही एक वीडियो दिखाते हुए कहा कि, इस पूरे मामले की जांच डीजीपी और मुख्य सचिव अपने स्तर से करें।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

दिल्ली: CISF कांस्टेबल ने वेलकम मेट्रो स्टेशन के वॉशरूम में खुद को मारी गोली, मौत

Posted by - October 15, 2022 0
दिल्ली के वेलकम मेट्रो स्टेशन के शौचालय के अंदर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 22 वर्षीय कॉन्सटेबल ने अपनी…

अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह, जम्मू में भी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

Posted by - June 27, 2022 0
कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जम्मू में अग्निपथ भर्ती योजना (Agnipath Recruitment Scheme) का विरोध किया और योजना को वापस…

हरियाणाः सोनीपत में लगे भूकंप के झटके, एक माह के भीतर दूसरी बार धरती हिलने से वैज्ञानिक भी हैरान

Posted by - November 20, 2021 0
हरियाणा के सोनीपत जिले में शनिवार को 2.9 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस हुआ। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के…

गुजरात में बिपरजॉय की तबाही, 500 पेड़ और 200 बिजली के खंभे गिरे, 950 गांवों की बिजली गुल, दो लोगों की मौत

Posted by - June 16, 2023 0
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुजरात में दस्तक देने के बाद जमकर तबाही मचाई। मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात के…

AMU के प्रोफेसर ने हिंदू देवी-देवताओं के बारे में लिखीं आपत्तिजनक बातें, मच गया हंगामा

Posted by - April 6, 2022 0
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की एक क्लास में छात्रों को हिंदू देवी देवताओं के बारे में अभद्र टिप्पणी करने मामले में…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *