लालू यादव के बेटे तेजप्रताप का आरोप- इस्कॉन मंदिर बर्बाद किया जा रहा, महिलाओं का हो रहा शोषण, देंगे सबूत  

333 0

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने इस्कॉन (ISKCON) मंदिर प्रबंधन पर बड़े आरोप लगाए हैं।

उन्होंने कहा है कि यह मंदिर बर्बाद किया जा रहा है। इसकी आड़ में गंदगी फैलाई जा रही है। वहां पर महिलाओं का शोषण किया जा रहा है। इन दावों के साथ तेज प्रताप ने यह कहा कि वह जल्द ही इस बाबत सबूत भी पेश करेंगे।

बकौल तेज, “वहां पर आठ साल के मासूम के साथ कांड हुआ है। इस बात के मेरे पास पक्के सबूत हैं, जिन्हें मैं जल्द ही जनहित में लाऊंगा।” उन्होंने इसके अलावा यह भी बताया कि वह इस बार जब पटना स्थित इस्कॉन गए थे, वहां उन्हें छठियार का आयोजन होता नहीं मिला। पूरे विश्व में जन्माष्टमी के छठे दिन बाद यह पर्व मना, पर पटना के इस्कॉन में कोई कार्यक्रम न हुआ।

अपने फेसबुक लाइव में तेज ने चार नाम भी लिए। बोले- पटना के इस्कॉन मंदिर में कुछ लोगों ने दुर्भाग्यपूर्ण काम किया है। तीन से चार लोगों ने इसे खराब कर रखा है। मैंने इस बारे में गोपाल कृष्ण महाराज को सूचित किया था कि वहां चीजें ठीक नहीं हैं। वही चार पांच लोग मंदिर का काम भी नहीं होने दे रहे हैं। पटना इस्कॉन के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास, उनके भक्त हरिकेशव दास, हरि प्रेम दास व प्रमोद ने मंदिर को बर्बाद करने का काम किया है।

तेज ने पूरे मसले की शिकायत मायापुर के महाराज से की है। उनके मुताबिक, जहां से मंदिर का संचालन (मायापुर) होता है, वहां के गोपाल कृष्ण महाराज से मैंने गुजारिश की है कि वह पटना के मंदिर का हाल आकर देख लें, जिसे बर्बाद किया जा रहा है। मंदिर में औरतों का शोषण तक हो रहा है। मेरे पास सबूत भी हैं। हालांकि, इस बारे में जब एक स्थानीय अखबार ने तेज को फोन कर और जानकारी चाही, तो उधर से फोन नहीं उठाया गया।

इस्कॉन मंदिर प्रबंधन को लेकर तेज ने ये आरोप ‘सेकेंड लालू तेज प्रताप’ नाम के फेसबुक पेज के जरिए लगाए हैं। बता दें कि तेज के कई समर्थक, फैंस और अन्य चाहने वाले उन्हें सेकेंड लालू (दूसरे लालू यादव) या जूनियर लालू भी मानते हैं।

बता दें कि तेज सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं। फिर चाहे फेसबुक हो या टि्वटर। ताजा, बड़े और कड़े मुद्दों को लेकर वह अक्सर अपनी राय जाहिर करते रहते हैं, जबकि नरेंद्र मोदी और नीतीश सरकार के कदमों और नीतियों को लेकर भी समय समय पर सवाल उठाकर उनकी आलोचना करते रहते हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

डब्ल्यूडब्ल्यूई के रेसलर द ग्रेट खली बीजेपी में शामिल

Posted by - February 10, 2022 0
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नैनीधार पंचायत के धिराइना गांव निवासी डब्ल्यूडब्ल्यूई के पूर्व स्टार दलीप सिंह उर्फ द…

धमकी मिलने के बाद बढ़ी बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की सिक्योरिटी, 1000 से ज्यादा जवान की तैनाती

Posted by - September 7, 2023 0
जान से मारने की धमकी मिलने के बाद बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई…

जलियांवाला बाग स्मारक में हुए बदलाव पर राहुल गांधी को आपत्ति, बताया शहीदों का अपमान

Posted by - August 31, 2021 0
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जलियांवाला बाग स्मारक में हुए बदलाव को शहीदों का अपमान बताया…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *