BJP कार्यकर्ता प्रवीण नेटारू की हत्या की जांच करेगी NIA, CM ने किया ऐलान

338 0

सत्तारूढ़ भाजपा और हिंदुत्व संगठनों के दबाव के आगे झुकते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की हत्या की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) करेगी। सीएम बोम्मई ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि प्रवीण की हत्या एक संगठित अपराध का हिस्सा थी और इसके अंतर्राज्यीय संबंध हैं। हमने मामले को एनआईए को सौंपने का फैसला किया है।’

सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील दक्षिण कन्नड़ जिले के सुलिया तालुक के बेल्लारे में मंगलवार रात 32 वर्षीय प्रवीण नेट्टारू की हत्या के बाद हिंदुत्ववादी संगठन और भाजपा के कई नेताओं ने एनआईए जांच की मांग की थी। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और कई अन्य से पूछताछ कर रही है। इस बीच गुरुवार रात सुरथकल में तीन-चार अज्ञात लोगों ने मंगलुरु में 23 वर्षीय मोहम्मद फाजिल की हत्या कर दी। नेट्टारू की हत्या से पहले 18 वर्षीय चित्रकार मसूद की आठ सदस्यीय गिरोह ने हत्या कर दी थी। जिले में पिछले आठ दिनों के दौरान ये तीसरी हत्या थी

कर्नाटक पुलिस ने 15 लोगों से पूछताछ की और 2 को गिरफ्तार किया

कर्नाटक पुलिस ने गुरुवार को बताया कि इस हत्या के मामले में उन्होंने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दक्षिण कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि अब तक इस मामले में कुल 15 लोगों से पूछताछ की गई है। इनमें से 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि वो हत्याकांड को अंजाम देने में किए गए वाहनों की जांच कर रहे हैं। अंदेशा जताया जा रहा है कि ये वाहन केरल के थे क्योंकि उनका रजिस्ट्रेशन केरल का था।

इसके पहले मंगलवार की रात लगभग 9 बजे के आस-पास दक्षिण कन्नड़ के बेल्लारे में एक बाइक पर अज्ञात लोगों ने भाजपा के युवा कार्यकर्ता प्रवीण नेटारू पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। वहीं गुरुवार को एक और ऐसे ही हत्याकांड को अंजाम दिया गया। जब मंगलुरू में एक शख्स की कुछ लोगों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी दोनों ही मामलों में हत्यारों ने धारदार हथियारों का उपयोग किया। मेंगलुरु मारे गए 23 की पहचान फाजिल के रूप में हुई है। घटना के बाद सूरथकल, मुल्की, बाजपे और पनम्बूर में धारा 144 लागू कर दी गई। पुलिस घटना के दौरान मृतक के साथ मौजूद एक चश्मदीद की शिकायत पर मामला दर्ज कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

Karnataka में भी ‘योगी मॉडल’ लागू किया जाएगा

कर्नाटक सीएम बोम्मई ने बताया कि उत्तर प्रदेश में जो मौजूदा स्थिति है वहां के लिए योगी आदित्यनाथ ही सही मुख्यमंत्री हैं। अब अगर ऐसे हालात कर्नाटक में पैदा होंगे तो यहां योगी मॉडल लागू होगा। सीएम बोम्मई बीजेपी और संघ परिवार समर्थकों के एक वर्ग की मांगों पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे। सरकार ऐसे तत्वों से निपटने के लिए दक्षिणी राज्य में भी सरकारी संपत्ति के नुकसान की भरपाई के लिए बुलडोजर चलवा सकती है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

UP MLC Election 2022: निर्विरोध जीते BJP के केशव प्रसाद मौर्य समेत 9 कैंडिडेट, सपा का भी चार पर कब्जा

Posted by - June 13, 2022 0
उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में सभी 13 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसमें 9 उम्मीदवार भाजपा के और चार…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *