स्पीकर सीपी जोशी होंगे राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री! CM गहलोत ने की सिफारिश

175 0

कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले संगठन के चुनाव को लेकर दिल्ली से लेकर केरल तक चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस बीच राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. उनके मना करने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अध्यक्ष पद के रेस में सबसे आगे माना जा रहा है. साथ ही साथ यह सवाल भी उठने लगा है कि अगर गहलोत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज होते हैं तो राजस्थान में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठेगा? क्या सचिन पायलट होंगे सूबे के सीएम या फिर किसी दूसरे को मिलेगा मौका? हालांकि, राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए अशोक गहलोत ने स्पीकर सीपी जोशी के नाम की सिफारिश की है. यह जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है.

सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम पद के लिए राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के नाम की सिफारिश की है. जानकारी के मुताबिक अशोक गहलोत ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. जिसके बाद उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का चुनाव लड़ने का संकेत दिया था. जिसके बाद माना जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में उनका मुकाबला शशि थरूर के साथ होगा.

सूत्रों के मुताबिक राजस्थान सरकार का आखिरी बजट पेश करने के लिए अशोक गहलोत फरवरी के आखिर तक सीएम बने रह सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक सीएम अशोक गहलोत ने राज्य के अगले मुख्यमंत्री के लिए स्पीकर सीपी जोशी के नाम की सिफारिश की है.

गहलोत-सीपी जोशी के बीच रिश्ते नहीं थे ठीक!

हालांकि सीपी जोशी और अशोक गहलोत के बीच रिश्ते पहले खटास भरे थे, लेकिन जून 2020 में सीपी जोशी ने अशोक गहलोत की सरकार बचाने में मदद की थी. जिसके बाद उनके बीच नजदीकियां बढ़ गईं. जिस समय बागी विधायक मानेसर में रह रहे थे, तब सीपी जोशी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत कांग्रेस के 19 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने का नोटिस जारी किया था. सूत्रों के मुताबिक अशोक गहलोौत से मुलाकात के बाद सोनिया गांधी ने उनसे कहा कि पार्टी का राष्ट्रपति चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होगा.

सोनिया गांधी ने अशोक गहलोत से कहा, ‘एक व्यक्ति एक पद’ का सिद्धांत तभी सामने आएगा, जब उम्मीदवार को अंतिम रूप दिया जाएगा और जीत हासिल की जाएगी. बता दें कि अशोक गहलोत के चुनाव लड़ने के स्पष्ट संकेत देने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए दौड़ काफी तेज हो गई है. शशि थरूर भी पार्टी के चुनाव पैनल प्रमुख से मुलाकात कर नामांकन औपचारिकताओं के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

पार्टी को फायदा होगा, वहीं रहेंगे-गहलोत

अशोक गहलोत से जब पूछा गया कि क्या वह मुख्यमंत्री बने रहेंगे. इसके जवाब में गहलोत ने कहा कि एक, दो या तीन, जितने भी पदों पर रहें, उनको कोई फर्क नहीं पड़ता. अशोक गहलोत ने कहा कि उनकी इच्छा राहुल गांधी की तरह लोगों के बीच जाने की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लोगों के बीच जाकर लोगों से सड़कों पर उतरकर फासीवादी लोगों के खिलाफ मोर्चा खोलने का आह्वान करें.

अशोक गहलोत ने कहा कि ये तो समय ही बताएगा कि वह कहां रहेंगे. वह वहीं रहना चाहेंगे, जहां पार्टी को उनसे फायदा होगा. वह पीछे नहीं हटेंगे. बता दें कि कांग्रेस पार्टी 22 साल में अपना पहला अध्यक्ष चुनाव कराने की तैयारी कर रही है. इस दौरान दो गैर-गांधी उम्मीदवार, सांसद शशि थरूर और अशोक गहलोत के बीच आमने-सामने की टक्कर की उम्मीद की जा रही है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

UP: स्कूटी, स्मार्टफोन के बाद अब प्रियंका ने किया 10 लाख तक का मुफ्त इलाज देने का वादा

Posted by - October 25, 2021 0
लखनऊ:  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस लगातार नए वादे कर मतदाताओं का आकर्षित करने में जुटी…

नई दिल्ली- महिला की बेरहमी से पिटाई, CCTV में कैद हुई घटना, देखें वीडियो

Posted by - December 1, 2021 0
दिल्‍ली : राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के शालीमार बाग इलाके में एक महिला की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया…

सीएम योगी ने देखी अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज, तुरंत किया टैक्स फ्री का ऐलान

Posted by - June 2, 2022 0
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरी कैबिनेट के साथ अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज देखी। उन्होंने कहा कि…

तीनों कृषि कानूनों की वापसी पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लगाई अंतिम मुहर

Posted by - December 1, 2021 0
तीनों कृषि कानूनों की वापसी पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंतिम मुहर लगा दी है। इसके साथ ही तीनों कृषि…

कार्ति चिदंबरम पर ED का शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज

Posted by - May 25, 2022 0
कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। चीन वीजा मामले…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *