रामनवमी पर सासाराम में पत्थरबाजी और आगजनी, धारा-144 लागू, जमशेदपुर में भी तनाव

160 0

रामनवमी पर जुलूस के दौरान गुजरात, बंगाल के बाद बिहार के सासाराम में दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान हुए विवाद में पत्थरबाजी, वाहनों में तोड़फोड़ और कई झोपड़ीनुमा दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया. शहर में गोला बाजार की ओर जाने वाली सड़कें ईंट-पत्थरों से पटी हुई हैं. इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, जिसे देखते हुए धारा-144 लागू कर दी गई है.

सासाराम की गोला बाजार, कादिरगंज, मुबारकगंज, चौखंडी और नवरत्न बाजार पूरी तरह से बंद हैं. डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी विनीत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं. पुलिस-प्रशासन का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति अभी भी बनी हुई है.

उधर, नगर थाना क्षेत्र के सहजलाल पीर मोहल्ले में दो पक्षों में तनाव के बाद पथराव और बमबारी की घटना सामने आई है. पथराव में सदर एसडीओ मनोज कुमार का बॉडीगार्ड सुशांत कुमार मंडल घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि ये घटना केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सासाराम दौरे से दो दिन पहले हुई है. शाह पार्टी एक अप्रैल को पटना और अगले दिन सासाराम पहुंचेंगे.

उधर, झारखंड में जमशेदपुर जिला प्रशासन और अखाड़ा समितियों के बीच विवाद गहरा गया है. गुरुवार से जारी गतिरोध शुक्रवार को गहरा गया. यहां रामनवमी विसर्जन जुलूस न निकालने और जिला प्रशासन के रवैये के खिलाफ कुछ अखाड़ों को छोड़ सभी प्रमुख अखाड़ों ने विसर्जन जुलूस निकालने से मना कर दिया है. इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण बन गई है. जिला प्रशासन एवं अखाड़ा समितियों के बीच कई दौर की वार्ता विफल होने के बाद अखाड़ा समिति अपनी मांगों से टस से मस नहीं हुई.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

चुनाव से पहले प्रियंका गांधी ने खेला महिला कार्ड- विधानसभा चुनाव में 40 फीसद टिकट देने का एलान

Posted by - October 19, 2021 0
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बड़ा ऐलान किया । उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में…

नहीं थम रहा रामचरितमानस विवाद, अब पूर्व सीएम जीतन राम मांझी बोले – मुझे भी कुछ चौपाइयों पर आपत्ति

Posted by - February 13, 2023 0
रामचरितमानस विवाद जारी है। बिहार से शुरू हुआ यह विवाद यूपी सहित कई राज्यों में भी फैल गया है। अबतक…

सीएम चन्नी के हेलीकॉप्टर को नहीं मिली उड़ने की इजाजत, पीएम मोदी के प्रोग्राम के कारण रोका गया

Posted by - February 14, 2022 0
‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के मूवमेंट की वजह से सोमवार को पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *