दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा टेस्‍ट 7 विकेट से जीतकर सीरीज पर किया कब्‍जा, भारत इतिहास रचने से चूका

279 0

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को तीसरे व अंतिम टेस्ट मैच में शुक्रवार को यहां चौथे दिन ही सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती। दक्षिण अफ्रीका के सामने 212 रन का लक्ष्य था, जो उसने तीन विकेट खोकर हासिल किया। उसकी तरफ से कीगन पीटरसन ने सर्वाधिक 82 रन बनाये। भारत ने सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच 113 रन से जीतकर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन वह जोहानसबर्ग में दूसरा मैच सात विकेट से हार गया था। इस तरह से भारत ने सातवीं बार दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज गंवायी। दोनों टीम के बीच अब 19 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

बता दें कि केपटाउन टेस्‍ट में भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया था। भारत की पहली पारी पहले दिन 223 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 210 रन पर समेट दी। भारत को पहली पारी के आधार पर 10 रन की बढ़त मिली थी। फिर मेहमान टीम की दूसरी पारी 198 रन पर ऑलआउट हुई और इस तरह दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 212 रन का लक्ष्‍य मिला। चौथे दिन मैच का नतीजा निकलने की पूरी उम्‍मीद है।

बता दें कि इस समय दोनों टीमें तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है। टीम इंडिया ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्‍ट को 113 रन से जीता था। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने जोहानसबर्ग में दमदार वापसी करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।

दक्षिण अफ्रीका ने टेस्‍ट और सीरीज अपने नाम की

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को तीसरे व अंतिम टेस्ट मैच में शुक्रवार को यहां चौथे दिन ही सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती। दक्षिण अफ्रीका के सामने 212 रन का लक्ष्य था, जो उसने तीन विकेट खोकर हासिल किया। उसकी तरफ से कीगन पीटरसन ने सर्वाधिक 82 रन बनाये। भारत ने सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच 113 रन से जीतकर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन वह जोहानसबर्ग में दूसरा मैच सात विकेट से हार गया था। इस तरह से भारत ने सातवीं बार दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज गंवायी। दोनों टीम के बीच अब 19 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

सेंचुरियन में पहली बार टेस्ट जीती टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका को 113 रन से हराया

Posted by - December 30, 2021 0
टीम इंडिया ने 30 दिसंबर 2021 को साउथ अफ्रीका में इतिहास रचा। उसने सेंचूरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में पहली बार…

नए वैरिएंट की वजह से महिला क्रिकेट विश्व कप क्वालिफायर 2021 रद्द

Posted by - November 27, 2021 0
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने जिम्बाब्वे में चल रहे महिला क्रिकेट विश्व कप क्वालिफायर 2021 को तत्काल प्रभाव से रद्द…

जेएससीए महिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची धनबाद टीम

Posted by - June 16, 2022 0
धनबाद: बोकारो को सात विकेट से हराकर धनबाद की टीम जेएससीए महिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *