डॉ. एम श्रीनिवास को एम्स दिल्ली की कमान, लेंगे रणदीप गुलेरिया की जगह

223 0

देश का सबसे प्रतिष्ठित हॉस्पिटल दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के नए निदेशक की शुक्रवार (23 सितंबर, 2022) को घोषणा कर दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने डॉ एम श्रीनिवास को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का नया निदेशक नियुक्त किया।

23 सितंबर के एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, श्रीनिवास को पांच साल की अवधि के लिए या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक के लिए नियुक्त किया गया है। अपनी नियुक्ति के समय श्रीनिवास हैदराबाद के सनथनगर में कर्मचारी राज्य बीमा कंपनी (ESIC) अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के डीन के रूप में कार्यरत थे।

रणदीप गुलेरिया को दो बार मिल चुका था एक्सटेंशन

एम्स के निवर्तमान निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल शुक्रवार को समाप्त हो गया। डॉ. रणदीप गुलेरिया ने 28 मार्च 2017 को एम्स दिल्ली के डायरेक्टर का पद संभाला था। उन्हें दो बार इस पद पर एक्सटेंशन मिल चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीनिवास के अलावा और भी कई मेडिकल प्रोफेशनल थे, जिनके नाम पर विचार किया गया।

विचाराधीन एक अन्य नाम डॉ संजय बिहारी का था, जो श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, त्रिवेंद्रम के निदेशक हैं। उनका नाम कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) को मंजूरी के लिए भेजा गया था। इससे पहले मार्च में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में प्रोफेसर डॉ. प्रमोद गर्ग, एंडोक्रिनोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. निखिल टंडन और एम्स ट्रॉमा सेंटर के प्रमुख डॉ. राजेश मल्होत्रा सहित तीन डॉक्टरों के नाम भी थे।

डॉ. राजेश मल्होत्रा एम्स के Search-Cum-Selection द्वारा चुने गए हड्डी रोग विभाग के प्रमुख भी हैं। उनका नाम एसीसी को भेजा गया था, जिसके प्रमुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, लेकिन बाद में एसीसी ने इस पद के लिए कुछ और नामों का चयन किया।

दिल्ली एम्स निदेशक की नियुक्ति के लिए अपनाई जाती है विशेष प्रक्रिया

बता दें, दिल्ली एम्स के निदेशक का पद बेहद अहम माना जाता है, इसलिए इस पद पर नियुक्ति के लिए विशेष प्रक्रिया अपनाई जाती है। एम्स के निदेशक पद के लिए पिछले कई महीनों से 32 नामों की चर्चा थी, लेकिन धीरे-धीरे नाम कम होते गए और अंतिम मोहर एम. श्रीनिवास के नाम पर लगी।

 

 

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अयोध्या जाने वाले आदिवासी श्रद्धालुओं को गुजरात सरकार देगी 5000 रुपये, कहा आदिवासी शबरी माता के वंशज

Posted by - October 16, 2021 0
गुजरात सरकार ने आदिवासी समाज को तीर्थ यात्रा के लिए पांच हजार रुपये देने की घोषणा की है। सरकार ने…

रामदेव की पतंजलि पर अवैध विज्ञापनों से दिल-लिवर की बीमारी से जुड़े प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने का आरोप, केंद्र ने कार्रवाई करने को कहा

Posted by - April 21, 2022 0
योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि के अवैध विज्ञापनों के जरिए दिल-लिवर की बीमारी से जुड़े प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने…

लोकसभा में मुख्यंमत्री हेंमत सोरेन को सांसद निशिकांत ने कहा बलात्कारी, विधानसभा में जमकर हंगामा

Posted by - December 20, 2022 0
झारखंड विधानसभा के दूसरे दिन विधानसभा में लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बलात्कारी कहने पर जमकर…

हाई कोर्ट ने दिल्ली में तंबाकू उत्पादों की बिक्री से हटाया बैन, जानिए क्या कहा

Posted by - October 12, 2022 0
दिल्ली हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी में गुटखा, पान मसाला, तंबाकू और इस तरह के अन्य उत्पादों के बनाने, स्टोरेज…

जेएनयू में होना था कश्मीर पर वेबिनार, एबीवीपी ने जलाए पोस्टर, वीसी ने रद करवाया कार्यक्रम

Posted by - October 30, 2021 0
दिल्ली का जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पढ़ाई के साथ-साथ विवादों की वजह से भी अकसर चर्चा में रहता है। अब…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *