शिमला में कांग्रेस की बैठक, सरकार का दावा पेश करने को गवर्नर से मिलने पहुंचे बघेल, हुड्डा और राजीव शुक्ला

166 0

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस (Congress) 68 सीटों में से 40 सीटों पर बहुमत हासिल कर सरकार बनाने को तैयार है। पार्टी ने शुक्रवार (9 दिसंबर 2022) को अहम नेताओं की बैठक बुलाई है, जिसमें मुख्यमंत्री (Himachal CM) के नाम पर मंथन और फैसला होगा। शिमला में कांग्रेस पर्यवक्षकों ने राज्यपाल से मुलाक़ात की। नयी सरकार के गठन को लेकर यह मुलाकात की गयी। हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ सूबे के प्रभारी राजीव शुक्ला और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गवर्नर से मुलाकात कर विधायकों की लिस्ट सौंपी।

हिमाचल प्रदेश का नया सीएम चुनने के लिए कांग्रेस नेताओं की बैठक शिमला में बुलाई गई है। शिमला में शुक्रवार शाम कांग्रेस विधायक दल की 3 बजे होने वाली बैठक शाम 6 बजे तक स्थगित कर दी गयी है। दिग्गज कांग्रेस नेता हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ सूबे के प्रभारी राजीव शुक्ला मीटिंग में शिरकत कर रहे हैं। कांग्रेस ने हिमाचल में 40 सीटें जीतकर साढ़े तीन दशकों से चली आ रही उस परंपरा को कायम रखा है जिसमें कोई भी सरकार रिपीट नहीं कर पाती। बीजेपी को इस बार 25 सीटें ही मिल सकी हैं। कांग्रेस के पास बहुमत का आंकड़ा है लिहाजा वो सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। लेकिन उससे पहले बड़ा सवाल ये है कि सीएम कौन बनेगा।

मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा: सीएम को लेकर कांग्रेस में रस्साकसी चल रही है। एक तरफ प्रतिभा सिंह दावा ठोक रही हैं तो दूसरी तरफ सुखविंदर सिंह सुक्खू और मुकेश अग्निहोत्री अपने तरीके से गोट सेट करने में लगे हैं। इस बीच कांग्रेस ने नई सरकार के गठन को लेकर बैठक बुलाई है। इसमें हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल होंगे। इस बैठक में नई सरकार के गठन से लेकर राज्य के अगले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर भी चर्चा की जाएगी। शिमला में शुक्रवार शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री (Himachal CM) की दौड़ में ये नाम हैं शामिल: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री की दौड़ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh), वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh), पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और वरिष्ठ नेता सुधीर शर्मा शामिल हैं।

बैठक से पहले पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा, “शाम को बैठक बुलाई गई है और उसमें मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा होगी। यहां गुटबाजी नहीं है। यहां किसी भी तरह की गुटबाजी नहीं है और हर कोई हमारे साथ है।”

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

हिमाचल में पीएम मोदी की पहली चुनावी सभा, देश के पहले मतदाता को दी श्रद्धांजलि

Posted by - November 5, 2022 0
12 नवंबर 2022 को होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी राज्य में अपनी पहली चुनावी…

यूक्रेन में राष्ट्रपति भवन के पास हमला, कीव में लगातार हो रहे धमाके, सुमी में जमीनी जंग तेज

Posted by - March 5, 2022 0
यूक्रेन में राष्ट्रपति भवन के पास हमले की कोशिश की गई है। अंग्रेजी न्यूज चैनल इंडिया टुडे की रिपोर्ट के…

अमित शाह की अध्यक्षता में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति पर हाई लेवल मीटिंग, कई वरिष्ठ अधिकारी हुए शामिल

Posted by - April 13, 2023 0
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति पर नॉर्थ ब्लॉक में गृह मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *