अतीक-अशरफ की हत्या के बाद सर्विलांस पर लिए 800 नंबर अचानक बंद, STF की जांच तेज

146 0

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले की जांच में लगातार नए खुलासे सामने आ रहे हैं। उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने शूटर्स का पता लगाने के लिए उनके दोस्त और रिश्तेदारों के करीब 800 मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर डाला था। सूत्रों के मुताबिक इनमें से कई मोबाइल अतीक-अशरफ की हत्या के बाद से बंद है। इन नंबरों के अचानक बंद होने से पुलिस भी हैरान है। पुलिस ने बंद हुए नंबरों की जांच तेज कर दी है। इन लोगों की पूरी डिटेल निकाली जा रही है।

उमेश पाल हत्याकांड के बाद सर्विलांस पर थे नंबर

24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल और दो गनर्स की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले की जांच के लिए पुलिस अतीक अहमद और उससे जुड़े लोगों के अलावा शूटर्स के दोस्त और रिश्तेदारों के नंबरों को सर्विलांस पर डाल दिया था। इनकी लगातार मॉनीटरिंग की जा रही थी लेकिन अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद इनमें से अधिकांस नंबर बंद हो गए। तब इन नंबरों की जांच की गई पता चला कि ये नंबर 15 अप्रैल के बाद अचानक बंद हो गए। पुलिस ने जिन नंबरों को सर्विलांस पर डाला था उनमें से नंबरों के बंद होने का सिलसिला अभी भी जारी है।

22 जिलों तक पहुंची जांच

जांच में सामने आया है कि जो नंबर बंद हुए हैं उनमें से अधिकांश यूपी के 22 जिलों के हैं। इनमें अतीक के दूर के रिश्तेदारों से कई बिल्डर और जेल में बंद अतीक के गुर्गों के करीबियों के हैं। पुलिस 3 हजार से अधिक लोगों की जांच कर रही है। इसमें से अधिकांश नंबर बंद हो सकते हैं। अतीक से जुड़े लोगों को डर है कि कहीं जांच की आंच उन तक ना पहुंच जाए। ऐसे में नंबर धीरे-धीरे बंद होते जा रहे हैं।

कई लोग फरार

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद से ही उनके कई रिश्तेदार फरार चल रहे हैं। पुलिस की टीम जब जांच के लिए इनके घर पहुंची तो पता चला कि वह फरार हैं। एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने कई लोगों को नंबरों को पहले ही सर्विलांस पर ले लिया था। कुछ नंबर ऐसे भी हैं जो अतीक गैंग से जुड़े नहीं है। इनके भी अचानक बंद होने से पुलिस भी हैरान है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

सीएम नीतीश ने नरेंद्र सिंह को दी श्रद्धांजलि, बोले राज्य ने खो दिया मूल्यवान शख्सियत

Posted by - July 18, 2022 0
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पकरी गांव पहुंचकर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें…

पीएम मोदी ने किया होमी भाभा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन, 300 मरीजों का हो सकेगा एक साथ इलाज

Posted by - August 24, 2022 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा और पंजाब के दौरे पर हैं जहां उन्होंने दो अस्पतालों का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री हरियाणा…

‘सारे जहां से अच्छा…’ लिखने वाले मोहम्मद इकबाल के चैप्टर को दिल्ली यूनिवर्सिटी ने हटाया

Posted by - May 27, 2023 0
सारे जहां से अच्छा’ लिखने वाले पाकिस्तान के राष्ट्र कवि मोहम्मद इकबाल के चैप्टर को दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपने सिलेबस…

Elections के बीच संत की जयंतीः PM मोदी से लेकर CM योगी तक पहुंचे रविदास मंदिर, चन्नी ने प्रियंका-राहुल से पहले जा टेका मत्था

Posted by - February 16, 2022 0
देशभर में 16 फरवरी को रविदास जयंती मनाई जा रही है। चुनावी घमासान के बीच रविदास जयंती पर कांग्रेस के…

एक बार फिर दुल्हा बनेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, जानें कौन बनेंगी दुलहन

Posted by - July 6, 2022 0
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एक बार फिर से शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर चुके हैं। गुरुवार…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *