हजारीबाग में युवक पर दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग, कोयले के वर्चस्व से जुड़ा मामला होने का संदेह

135 0

हजारीबाग(आवाज)। आपसी गैंगवार को लेकर अपराधियों के एक गुट ने शनिवार को दिनदहाड़े शहर में अंधाधुंध फायरिंग कर न सिर्फ सनसनी फैला दी बल्कि पुलिस महकमें का भी ब्लड प्रेसर बढ़ा दिया।

 

घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शहर की नाकेबंदी कर फायरिंग करने वाले अपराधियों की तलाश तेज कर दी है। घटनास्थल व आसपास के मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है जिससे कि अपराधियों की पहचान हो सके। जिस युवक पर गोली चलाई गई है उसका नाम राजेश कुमार है, जो बड़कागांव का रहने वाला है।

 

यह युवक भी आपराधिक पृष्ठभूमि का है। वह आर्म्स एक्ट के एक मामले में पूर्व में जेल भी जा चुका है। प्रथम दृष्टया पुलिस भी यह मानकर चल रही है कि यह घटना अपराधियों के दो गुटों के बीच चल रही तनातनी का परिणाम है। जिस युवक पर गोलियां चलाई चलाई गई है, उसे बड़ा बाजार पुलिस ने अपने संरक्षण में ले लिया है।

 

दिन शनिवार, समय 1.30 बजे, स्थान : बड़ा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत इमली कोठी

हजारीबाग(आवाज)। बड़ा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत इमलीकोठी का इलाके में आवागमन आम दिनों की तरह चल रहा था, अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका गुंज उठा। लोग अभी कुछ समझ पाते कि अचानक उनकी नजर एक बाइक पर सवार होकर ताबड़तोड़ गोलियां चला रहे दो युवकों पर पड़ी। यह देख इलाके में अफरातफरी मच गई।

 

तभी उनकी नजर एक युवक पर पड़ी जो गोलियों से बचता बचाता पास ही स्थित एक दवा दुकान में जा घुसा। दवा दुकान में घुस रहे युवक को निशाना बनाते हुए अपराधी फायरिंग किये जा रहे थे। इस फायरिंग में दवा दुकान के शीशे भी टूट गये। दवा दुकान में भी खुद का बचाव नहीं होता देख अपराधियों के निशाने पर रहा युवक बगल स्थित एक छड़ की दुकान में घुस गया। तब तक लोगों में हिम्मत आ चुकी थी। मगर वे अपराधियों का सामना कर नहीं पा रहे थे। अंतत: अपनी प्लानिंग फेल होता अपराधी तेज गति से बाइक को भगाते हुए सिमरा रेस्ट हाउस की ओर भाग निकले।

 

इस बीच खबर पाकर इलाके से गुजर रही पेट्रोलिंग पार्टी व बड़ा बाजार थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपराधियों के निशाने पर रहे युवक को अपने संरक्षण में ले लिया व थाने ले गई।

थाने में अपराधियों के निशाने पर रहे युवक ने अपना नाम राजेश कुमार बताया तथा कहा कि वह बड़कागांव का रहने वाला है। उसने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि वह पूर्व में आर्म्स एक्ट के एक मामले में जेल जा चुका है व जमानत पर है। पुलिस को आशंका है कि यह बड़कागांव में कोयले के अवैध कारोबार में वर्चस्व से लेकर जुड़ा है। पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

मामले में सपर्क करने पर बड़ाबाजार थाना प्रभारी घनश्याम कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आपसी गैंगवार का मामला लग रहा है। पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन में जुटी हुई है। शीघ्र ही अपराधी पकड़े जायेंगे।

पुलिस अपराधियों पर लगाम कसे : रूपचंद
घटना के बाद से शहर के व्यवसायियों में भी खलबली मची हुई है। युवक ने रूप श्री विनिमय प्राइवेट लिमिटेड नामक छड़ दुकान में घुसकर अपनी जान बचाई थी। इस प्रतिष्ठान के संचालक रूपचंद अग्रवाल ने कहा कि हम व्यापार करें कि इन मसलों पर पड़े। हम जिला पुलिस से आग्रह करते हैं कि अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

साथ ही उन्होंने कहा कि मैं दुकानदारी कर रहा था इसी क्रम में एक युवक राजेश कुमार भागते हुए हमारे प्रतिष्ठान में घुस गया जिसके पीछे एक या दो युवक बंदूक लिए भागते हुए आ रहे थे। युवक राजेश कुमार घबराकर हमारे घर के रास्ते की ओर जाकर छिप गया इसी बीच अपराधियों के द्वारा दुकान में 2 गोली चला दी गई। मैं और मेरा सुपुत्र बाल बाल बचे हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

आय से अधिक संपत्ति मामले में कांग्रेस नेता बंधु तिर्की को तीन साल कठोर कारावास

Posted by - March 28, 2022 0
आय से अधिक संपत्ति मामले में रांची की विशेष CBI अदालत ने झारखंड (Jharkhand) के कांग्रेस नेता पर शिकंजा कसा…

लोकसभा में मुख्यंमत्री हेंमत सोरेन को सांसद निशिकांत ने कहा बलात्कारी, विधानसभा में जमकर हंगामा

Posted by - December 20, 2022 0
झारखंड विधानसभा के दूसरे दिन विधानसभा में लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बलात्कारी कहने पर जमकर…

झारखंड: मंगेतर के साथ घूमने गई युवती के साथ गैंगरेप, पांच युवक अरेस्ट

Posted by - September 23, 2023 0
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां चाईबासा के बारिजल में मंगेतर के साथ घूमने आई…

76 वें वर्षगाँठ पर समाचार पत्र विक्रेता समिति ने प्रबंधक को किया सम्मानित

Posted by - July 19, 2023 0
धनबाद कोयलांचल सहित बिहार बंगाल का जाना माना अखबार आवाज के 76 वें वर्षगांठ पर समाचार पत्र विक्रेता समिति ने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *