यह बहुत डरावना था’, कैसे हुई Omicron की पहचान? दक्षिण अफ्रीकी वैज्ञानिकों ने बयां किए अनुभव

331 0

केपटाउन : दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) को लेकर दुनियाभर में चिंताओं के बीच यहां की वैज्ञानिक रकील वियाना ने इसे लेकर खुलासा किया है कि आखिर इसकी पहचान किस तरह की गई। दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी प्राइवेट टेस्‍ट‍िंग लैब की विज्ञान प्रमुख ने बताया कि यह किस तरह उनके लिए पूरे जीवन के अनुभवों को झकझोर कर रख देने वाला था।

दक्षिण अफ्रीकी वैज्ञानिक ने बताया कि उन्‍होंने 19 नवंबर को कोरोना वायरस के आठ नमूनों के जीनोम सीक्वेंस का अध्‍ययन किया था, जो अब तक के उनके अनुभव से पूरी तरह अलग और ‘बेहद डरावना’ था। ये परीक्षण लैंसेट लैब में हुए थे, जिसमें कोरोना वायरस के नमूनों में खासकर स्‍पाइक प्रोटीन पर बड़ी संख्‍या में म्‍यूटेशन देखा गया, जिसका इस्‍तेमाल वायरस मानव कोशिकाओं में प्रवेश के लिए करते हैं।

म्‍यूटेशन को देख जब चौंक गए वैज्ञानिक
उन्‍होंने बताया, ‘मैं जो कुछ भी देख रही थी, उससे काफी हैरान थी। मुझे लगा जांच की प्रक्रिया में कुछ गलत तो नहीं हो गया? तभी तत्‍काल मुझे लगा कि इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।’ उन्‍होंने तुरंत जोहान्सबर्ग में नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज (NICD) में जीन सीक्वेंस विशेषज्ञ डैनियल अमोआको से फोन पर बात की, जिसके बाद 20-21 नवंबर को उन्‍होंने अपनी टीम के साथ इसका परीक्षण किया।

अमोआको और उनकी टीम ने भी उन नमूनों में उसी तरह के म्यूटेशन देखे। शुरुआत में उन्‍हें भी परीक्षण में कुछ गलती जैसा लगा, लेकिन तभी एक सप्‍ताह के भीतर उन्‍हें कोविड केस में अचानक बढ़ोतरी का ध्‍यान आया और उन्‍हें लगा कि यह नया म्‍यूटेंट हो सकता है। अमोआको के मुताबिक, 23 नवंबर तक जोहान्‍सबर्ग और प्रिटोरिया के आसपास के 32 अन्‍य नमूनों की जांच के बाद ‘सबकुछ साफ था। यह बेहद डरावना था।’

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

झारखंड मुख्यमंत्री गाड़ी योजना क्या है, कैसे करेगा काम, जानें विस्तार में

Posted by - October 11, 2022 0
Ranchi awaz live रांची – गांव से आने-जानेवाले छात्रों, वृद्धों व दिव्यांगों का नहीं लगेगा बस भाड़ा राज्य सरकार ने…

पहली बार: भारतवंशी बन सकता है ब्रिटेन का प्रधानमंत्री, ऋृषि सुनक रचेंगे इतिहास !

Posted by - January 14, 2022 0
विदेश : लॉकडॉउन के दौरान अपने सरकारी आवास पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का  शराब पार्टी करना भारी पड़…

दलबदल मामले में हाईकोर्ट ने बाबूलाल मरांडी की याचिका की रद्द, अब अदालत के फैसले पर भविष्य

Posted by - January 24, 2023 0
भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के दलबदल मामले में उनकी तरफ से दायर रिट याचिका…

अमृत योजना 2.0 – रांची सहित अलग-अलग निकायों में 53 तालाबों का किया जाएगा जीर्णोद्धार, जुडको ने सर्वे का काम करवाया पूरा

Posted by - September 20, 2022 0
Ranchi awaz live अमृत योजना 2.0 से झारखंड के अलग -अलग नगर निकायों में 53 तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाएगा.…

ब्रिटेन में जारी राजनीतिक संकट के बीच पीएम बोरिस जॉनसन का इस्तीफा

Posted by - July 7, 2022 0
ब्रिटेन में जारी राजनीतिक संकट के बीच प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम पद…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *