पाकिस्तान में श्रीलंकाई नागरिक की पीट-पीटकर हत्या

590 0

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों और विदेशी नागरिकों के साथ कैसा सलूक किया जाता है, यह शायद बताने की जरूरत नहीं। अल्पसंख्यकों की बहू-बेटियों को अगवा कर उनसे जबरदस्ती शादी करना, धर्म परिवर्तन कराना, उनके धार्मिक स्थल तोड़ देना और पुरुषों पर अत्याचार करते हुए विभिन्न तरीकों से यातनाएं देना शामिल है। ऐसा ही एक मामला पाकिस्तान के सियालकोट में सामने आया है। बताया जा रहा है कि सियालकोट में शुक्रवार को भीड़ ने एक श्रीलंकाई नागरिक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। भीड़ यहीं नहीं रूकी। उसने मृत श्रीलंकाई नागरिक के शव को भी जला दिया। इस वीभत्स घटना को अंजाम देने के बाद भीड़ आराम से वहां से निकल गई। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची।

मृत श्रीलंकाई नागरिक का नाम प्रियंता कुमारा था और वह सियालकोट में एक फैक्टरी में निर्यात प्रबंधक पद पर नियुक्त था। किसी बात को लेकर उनकी फैक्टरी के मजदूरों से बहस हुई जो बाद में हिंसक हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को पाकिस्तान के सियालकोट में भीड़ ने एक श्रीलंकाई नागरिक की पीट-पीटकर मार दिया। भीड़ ने श्रीलंकाई नागरिक के शव को जला भी दिया।

पूरी घटना होने के बाद स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए भारी पुलिस बल को इलाके में भेजा गया। सियालकोट जिले के पुलिस अधीक्षक उमर सईद मलिक ने बताया कि मृतक श्रीलंकाई नागरिक का नाम प्रियंता कुमारा था। यह घटना सियालकोट के वजीराबाद रोड पर हुई।

बताया जा रहा है कि प्रियंता कुमारा यहां एक फैक्टरी में निर्यात प्रबंधक पद पर कार्यरत थे। फैक्टरी के मजदूरों की किसी बात को लेकर निर्यात प्रबंधक प्रियंता कुमारा से विवाद शुरू हुआ। इसके बाद भीड़ हिंसक हो गई और उसने प्रियंता पर हमला कर दिया। भीड़ ने प्रियंता की पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को जला दिया। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में सैकड़ों पुरुष और युवा लड़के मौके पर मौजूद दिखाई दे रहे हैं।

पाकिस्तान के पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने हत्या का संज्ञान लेते हुए इसे दुखद घटना करार दिया है। वहीं, सियालकोट पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि हम मामले की पूरी जांच के बाद विस्तृत रिपोर्ट जारी करेंगे। मुख्यमंत्री बुजदार ने सियालकोट के पुलिस महानिरीक्षक से रिपोर्ट तलब की है और मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा‌ कि इस घटना के हर पहलू की जांच की जानी चाहिए और एक रिपोर्ट पेश की जानी चाहिए। कानून अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले, 2010 में सियालकोट में इसी तरह की एक घटना हुई थी, जिसने न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि दुनियाभर को झकझोर कर रख दिया था। उस घटना में आक्रोशित भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में दो भाइयों को डकैत घोषित कर पीट-पीटकर मार डाला था।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

कई देशों ने रूस पर लगाए प्रतिबंध, ऑस्ट्रेलियन पीएम बोले- 24 घंटे के अंदर यूक्रेन पर शुरू हो सकता है हमला

Posted by - February 23, 2022 0
यूक्रेन के साथ जारी विवाद के बीच ऑस्ट्रेलिया, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका समेत कई देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगाए…

जैक ने इंटर आटर्स और कॉमर्स का रिजल्ट किया जारी:कॉमर्स में लड़के तो आटर्स में लड़कियां रहीं आगे

Posted by - May 30, 2023 0
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने आज इंटर आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल इंटर आर्ट्स का…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *