कर्नाटक के कोलार में करौली जैसी हिंसा- शोभायात्रा पर पथराव, लगा कर्फ्यू

305 0

कर्नाटक के कोलार में करौली जैसी हिंसा की खबरें आ रही हैं। यहां पर श्रीराम शोभा यात्रा पर पथराव के बाद हालत बिगड़ गए, जिसके बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोलार के मुलबगल इलाके में शोभा यात्रा के दौरान बवाल बढ़ गया। शोभा यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने पथराव करना शुरु कर दिया। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है।

इसके बाद, दूसरे पक्ष की तरफ से भी पथराव किया जाने लगा। देखते ही देखते पूरे इलाके में हिंसा फैलती गई। इस दौरान उपद्रवियों ने कुछ वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में करने की कोशिश की। वहीं, स्थिति बिगड़ती देख प्रशासन ने इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है।

हिंसाग्रस्त मुलबगल में आगजनी, तोड़फोड़ और हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल था। इलाके में काफी देर तक उपद्रवियों ने उत्पात मचाया। हालांकि, प्रशासन ने इलाके में कर्फ्यू लगाकर हालात पर काबू पाने की कोशिश की है। फिलहाल, इलाके में प्रशासन की अनुमति के बिना किसी तरह के धार्मिक जुलूस निकालने की इजाजत नहीं है।

पुलिस ने कहा कि रामनवमी की पूर्व संध्या पर आयोजित शोभा यात्रा दोपहर में शिवकेशव नगर से शुरू हुई और शाम करीब 7.40 बजे करीब यह यात्रा जहांगीर मोहल्ले की ओर बढ़ रही थी, उसी वक्त बिजली आपूर्ति बंद हो गई, जिसके बाद असामाजिक तत्वों ने पथराव करना शुरू कर किया।

करौली हिंसा में अब तक 23 की गिरफ्तारी

कुछ इसी तरह की हिंसा राजस्थान में भी देखने को मिली थी, जब करौली में हिन्दू नववर्ष के अवसर पर निकाली जा रही बाइक रैली को लेकर दो समुदायों के बीच भिड़ंत हो गई। इस बाइक रैली पर असमाजिक तत्वों के पथराव के बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया था। इस दौरान करौली में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं और हिंसाग्रस्त इलाके में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई थी। हिंसा के इस मामले में पुलिस ने अभी तक 23 लोगों को गिरफ्तार किया है।

वहीं, अब करौली में कर्फ्यू में ढील दिए जाने के बाद जनजीवन पटरी पर लौटता दिखाई दे रहा है। फल, सब्जी, दूध और अन्य जरूरी चीजों के लिए लोग घरों से बाहर निकले और इस दौरान बाजारों में पहले की तरह चहल-पहल दिखाई दी। कर्फ्यू में ढील के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी हालात का जायजा लेते नजर आए।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

गगनचुंबी इमारत पर स्टंट दिखाने के चक्कर में 68वीं मंजिल से गिरा शख्स, हुई दर्दनाक मौत

Posted by - July 31, 2023 0
गगनचुंबी इमारतों पर चढ़कर हैरतअंगेज स्टंट दिखाने के लिए मशहूर फ्रांसीसी डेयरडेविल रेमी ल्यूसिडी की हांगकांग में एक ऊंची इमारत…

सीडीएस बिपिन रावत की मौत पर पीएम ने कहा- आपकी असाधारण सेवा को कभी नहीं भूलेगा भारत

Posted by - December 8, 2021 0
हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत की मौत से दुखी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि मैं तमिलनाडु में…

अखिलेश यादव और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प, भीड़ ने लगाए गए आपत्तिजनक नारे

Posted by - February 14, 2022 0
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी कोई राजनीतिक…

हड़ताल, बंद, दंगा और विरोध प्रदर्शन के दौरान संपत्ति नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से होगी, योगी सरकार में पास हुआ विधेयक

Posted by - September 23, 2022 0
यूपी विधानसभा ने उत्तर प्रदेश रिकवरी ऑफ डैमेज टू पब्लिक एंड प्राइवेट प्रॉपर्टी एक्ट 2020 में संशोधन करते हुए गुरुवार…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *