राहुल भट्ट की हत्या पर कश्मीरी पंडितों का फूटा आक्रोश, बडगाम में प्रदर्शन, कई हिरासत में

275 0

कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या पर बडगाम में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। राहुल को न्याय दिलाने की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतरे हैं। कई जगहों पर उग्र प्रदर्शन हुए हैं। स्थिति एवं प्रदर्शनकारियों को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया है और हल्का बल प्रयोग किया है। उग्र प्रदर्शन करने पर पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। कश्मीरी पंडितों का कहना है कि घाटी में उनकी सुरक्षा नहीं है। उन्हें यहां मारा जा रहा है। लोगों ने कहा कि सरकार के सुरक्षा भरोसे के बावजूद उनकी जान को खतरा बना हुआ है। एक महिला प्रदर्शनकारी ने कहा कि वे लोग शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें डंडे मारे।

कश्मीरी पंडितों में गुस्सा
राहुल की हत्या पर कश्मीरी पंडितों में गुस्सा है। लोगों का कहना है कि वे कब तक मारे जाते रहेंगे। उन्हें सुरक्षा क्यों नहीं दी जा रही है। अपने इसी आक्रोश को बाहर लाते हुए बडगाम में कश्मीरी पंडित एयरपोर्ट रोड की तरफ बढ़े। इन प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस ने इन पर आंसू गैस के गोले छोड़े।

हमें सुरक्षा दे सरकार-प्रदर्शनकारी
अनंतनाग में कश्मीरी पंडित कर्मचारी संघ ने राहुल की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन किया। संघ ने राहुल के परिवार को न्याय देने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। संघ के सदस्य संदीप भट्ट ने कहा, ‘हम सरकार से मांग करते हैं कि वे हमें ऐसी जगह बसाए जहां हम खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।’ कश्मीरी पंडित अमित ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल हमें सुरक्षा दें नहीं तो हम लोग सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे।

कार्यलय में राहुल भट्ट को गोली मारी
बता दें कि बड़गाम जिले में आतंकियों ने गुरुवार को कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी। तहसीलदार कार्यालय में काम करने वाले राहुल को उस समय गोली मार दी गई जब वह चदूरा इलाके में अपने कार्यालय में काम कर रहे थे। राहुल तहसीलदार कार्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे। आतंकवादियों ने चदूरा में तहसील कार्यालय में घुसकर राहुल भट्ट को गोली मारी। कश्मीरी पंडितों के खिलाफ हिंसा की इस साल की यह तीसरी घटना है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

संसद परिसर में धरना, भूख हड़ताल बैन, धार्मिक कार्यक्रमों पर भी रोक, जयराम रमेश बोले- विश्व गुरु का नया धमाका

Posted by - July 15, 2022 0
संसद भवन में असंसदीय शब्दों को लेकर पिछले दो दिनों से जारी घमासान अभी थमा भी नहीं है कि पार्लियामेंट्री…

दिल्ली के अलीपुर में गिरी गोदाम की दीवार, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

Posted by - July 15, 2022 0
बाहरी दिल्ली के अलीपुर में एक गोदाम की दीवार गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई और इस हादसे…

‘नीतीश कुमार नाक भी रगड़ लें लेकिन बीजेपी में वापसी नहीं ’, सुशील मोदी बोले- अमित शाह ने किया है साफ़

Posted by - July 3, 2023 0
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बीजेपी में वापसी के सवाल पर बीजेपी सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *