चंडीगढ़ में अब रात 12 बजे तक खुले रहेंगे शराब ठेके, बिजली-पानी आज से हुआ महंगा

128 0

दो राज्यों की राजधानी चंडीगढ़ की जनता के लिए जहां सरकार ने एक तोहफा दिया तो दूसरे उन पर बोझ बढ़ा दिया। शनिवार यानि की आज से चंडीगढ़ में नई आबकारी नीति लागू हो जाएगी। नई आबकारी नीति के तहत शराब के ठेके अब रात 12 बजे तक खुले रहेंगे। इसके साथ ही शनिवार से पानी के दाम पांच फीसदी तो बिजली के दाम करीब 10 फीसदी बढ़ जाएंगे। ली कार्बूजिए सेंटर, कैपिटल कांप्लेक्स, पियरे जेनरेट म्यूजियम आदि को देखने के लिए भी लोगों को अब पैसे देने होंगे। इसके साथ्ज्ञ ही एक अच्छी खबर यह है कि, नगर निगम की तरफ से शनिवार से विभिन्न मार्केटों में एक-एक दुकान से कूड़ा उठाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। निगम के ही कर्मचारी दुकानों से कूड़ा उठाएंगे और इसका बिल दुकानों के पानी के बिल में ही जोड़कर भेजा जाएगा। इसकी शुरुआत 108 व्यावसायिक इलाकों से होगी। पानी के बिल में पांच फीसदी की बढ़ोतरी होने की वजह से गारबेज शुल्क भी पांच फीसदी बढ़ जाएगा।

शराब पर लगेगा क्लीन एयर सेस

शनिवार यानि की आज से चड़ीगढ़ में नई आबकारी नीति लागू हो जाएगी। नई आबकारी नीति के लागू होने के बाद से अब शराब के ठेके रात 12 बजे तक खुलेंगे। बार के संचालन के लिए इजाजत के साथ तीन बजे तक की अनुमति होगी। इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए शराब पर क्लीन एयर सेस लगेगा। अवैध शराब की तस्करी पर नकेल कसने के लिए ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम को शुरू किया जाएगा। जिसके तहत हर बोतल का क्यूआर कोड होगा। इसके माध्यम से बोतल भरने से लेकर उसके बिकने तक की मॉनिटरिंग होगी।
घरेलू बिजली की शुरुआती दरें तीन रुपए प्रति यूनिट हो जाएंगी

चंडीगढ़ प्रशासन के बिजली विभाग ने ज्वाइंट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन से वर्ष 2023-24 में बिजली के दाम में 10.25 फीसदी की बढ़ोतरी की अनुमति मांगी है। अनुमति मिलते ही घरेलू बिजली की शुरुआती दरें 2.75 रुपए से तीन रुपए प्रति यूनिट हो जाएंगी। बिजली बिल पर लगने वाले फिक्स चार्ज को भी 15 रुपए से बढ़ाकर 25 रुपए किए जाने का प्रस्ताव है।

व्यावसायिक बिजली के दामों में भी बढ़ोतरी

व्यावसायिक बिजली के दामों में भी बढ़ोतरी की जाएगी। इसमें 25 पैसे से लेकर 50 पैसे तक की बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा उद्योगों में स्मॉल, मीडियम ओर लार्ज इंडस्ट्री को दी जाने वाली बिजली, खेती के लिए दी जाने वाली बिजली, नगर निगम विभिन्न विभागों को स्ट्रीट लाइटों के लिए दिए जाने वाली बिजली के दाम भी बढ़ेंगे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पीएम मोदी ने लॉन्च की RBI की दो नई स्कीम, छोटे निवेशकों और आम नागरिक को होगा फायदा

Posted by - November 12, 2021 0
नई दिल्ली। छोटे निवेशकों को सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश करने का नया अवसर प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

रतन टाटा और SC के पूर्व जज केटी थॉमस PM CARES Fund में बने ट्रस्टी, सुधा मूर्ति एडवाइजरी बोर्ड में शामिल

Posted by - September 21, 2022 0
पीएम केयर्स फंड के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज में नए सदस्यों को शामिल किया गया है। मंगलवार (20 सितंबर) को बिजनेसमैन…

राहुल गांधी को मानहानि केस में अंतरिम राहत नहीं, गुजरात हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

Posted by - May 2, 2023 0
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से मानहानि केस में दायर आपराधिक पुनरीक्षण याचिका पर मंगलवार (2 मई) को गुजरात…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *