अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों की आवाजाही पर 30 सितंबर तक रोक

411 0

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के प्रकोप से बचाव के लिए देश और दुनिया में तेजी के साथ टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है। वहीं, कोरोना संक्रमण के मामलों में औसतन लगातार गिरावट दर्ज किए जाने के बाद से पहले से लागू प्रतिबंधों में ढील भी दी जा रही है। लेकिन, इस बीच कई देशों और भारत के कुछ जिलों में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज किए जा रहे हैं, जिससे चिंताएं भी बरकरार है। लिहाजा, केंद्र सरकार ने कोरोना संकट की गंभीरता को समझते हुए एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगाए प्रतिबंध को जारी रखने का फैसला लिया है।

सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों की आवाजाही पर लगी रोक को 30 सितंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है। नागर विमानन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation, DGCA) ने रविवार को इस संबंध में एक सर्कुलर जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है।

DGCA की तरफ से जारी सर्कुलर के मुताबिक, यह प्रतिबंध सिर्फ पैसेंजर्स फ्लाइट पर जारी रहेगी। इससे अंतरराष्ट्रीय कारगो उड़ानें प्रभावित नहीं होंगी। इसके अलावा, DGCA की तरफ से जिन रूट्स पर फ्लाइट को मंजूरी मिली हुई है, उनपर भी यह नियम लागू नहीं होगा। DGCA ने कहा है कि, कुछ चुनिंदा रूट्स पर पहले से ही शेड्यूल की गई अंतरर्राष्ट्रीय फ्लाइट पहले की तरह अपनी उड़ान जारी रख सकेंगी।

23 मार्च 2020 से जारी है प्रतिबंध

आपको बता दें कि कोरोना संकट के मद्देनजर सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पिछले साल 23 मार्च 2020 से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया था। तब से अब तक यह प्रतिबंध जारी है। हालांकि, कुछ समय पहले कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज किए जाने के बाद सरकार ने थोड़ी राहत देते हुए आंतरराष्ट्रीय कारगो विमानों की आवाजाही के साथ-साथ कुछ रूट्स पर यात्री विमानों के संचालन की भी इजाजत दी है। भारत सरकार और कुछ देशों के बीच एयर बबल (air bubble) को लेकर समझौता है, जिसकी वजह से उन देशों के बीच कोरोना के तय दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए उड़ानें संचालित की जा रही हैं

इससे पहले केंद्र सरकार 31 अगस्त 2021 तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही पर लगे प्रतिबंध हटाने पर विचार कर रही थी। लेकिन कई देशों में कोरोना के नए वेरिएंट सामने आने और फिर अक्टूबर में कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावनाओं की बीच प्रतिबंधों को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि, इन तमाम प्रतिबंधो के बावजूद भी भारत दूसरे देशों में फंसे अपने नागरिकों को बाहर निकालने के लिए वन्दे भारत मिशन के तहत स्पेशल फ़्लाइट का ऑपरेशन जारी रखा है।

आपको बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या एक बार फिर से धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटों में 45 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जबकि 460 कोरोना मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। इसके साथ ही पूरे देश में अब तक कोरोना से 4,37,830 लोगों की मौत हो चुकी है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

कोरोना: दिल्ली में बंद किए जाएंगे प्राइवेट ऑफिस, DDMA ने जारी किया आदेश, जानें क्या हैं नियम

Posted by - January 11, 2022 0
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में मंगलवार को दिल्ली डिज़ास्टर मैनेजमेंट…

पुलिस लाठीचार्ज में ही हुई थी भाजपा कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत! चश्मदीद ने बताई हादसे की सच्चाई

Posted by - July 15, 2023 0
बीजेपी नेताओं द्वारा बिहार की राजधानी पटना में विधान सभा मार्च के दौरान को पुलिस लाठीचार्ज में मारे गए कार्यकर्ता…

केरल में काम से लौट रहे CPI कार्यकर्ता की हत्या, पार्टी ने RSS पर लगाया आरोप, जांच जारी

Posted by - February 21, 2022 0
केरल (Kerala) में आज तड़के थालास्सेरी में न्यू माहे के पास एक कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) के कार्यकर्ता की…

कर्नाटकः मस्जिद जैसे दिखने वाले बस स्टैंड पर चलेगा बुलडोजर, NHAI ने भेजा नोटिस

Posted by - November 17, 2022 0
कर्नाटक के मैसूर में मस्जिद जैसा दिखने वाला बस स्टैंड गिराया जाएगा। इस बस स्टैंड पर मस्जिद जैसे गुंबद बने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *