AIIMS में पढ़ाई करना होगा महंगा, इसलिए बढ़ाई जा रही फ़ीस

202 0

देश के टॉप मेडिकल कॉलेज AIIMS में पढ़ाई करना महंगा होने वाला है. चाहे एमबीबीएस हो, बीएससी नर्सिंग या फिर कोई और मेडिकल पीजी कोर्स… सबकी फीस बढ़ाने की तैयारी चल रही है. रिपोर्ट के अनुसार AIIMS MBBS Fees कई गुना तक बढ़ाई जा सकती है. इसी तरह दूसरे कोर्सेस की फीस में भी भारी बढ़ोतरी करने की चर्चा चल रही है. बताया जा रहा है कि एम्स की फीस IIT, IIM के फीस स्ट्रीक्चर के तर्ज पर करने की सिफारिश की गई है.

अगर ये निर्णय होता है तो इसे AIIMS Delhi समेत देश के सभी एम्स पर लागू किया जाएगा. फिलहाल देश में 6 एम्स हैं जो पूरी तरह से संचालित हो रहे हैं- एम्स दिल्ली, एम्स पटना, रायपुर, भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर और AIIMS Rishikesh. कुल 10 एम्स में MBBS क्लासेस के अलावा आउटपेशेंट डिपार्टमेंट सर्विस शुरू हो चुकी है. जबकि दो में अभी सिर्फ एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हुई है. बाकी के AIIMS अभी डेवलप हो रहे हैं.

क्यों बढ़ाई जा रही है एम्स की फीस?

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार अगस्त में एम्स चिंतन शिविर का आयोजन किया गया था. इसके दो मुख्य मकसद थे. पहला- सभी ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS) में हेल्थकेयर सर्विसेस बेहतर कैसे करें? दूसरा- राजस्व यानी कमाई बढ़ाने के समावेशी तरीके तलाशना ताकि फंड के लिए सरकार पर निर्भरता कम की जा सके.

सूत्रों ने बताया कि इस शिविर में सिफारिश की गई थी कि ‘एमबीबीएस, पीजी, नर्सिंग की फीस बढ़ाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इसे आईआईटी और आईआईएम के फीस स्ट्रक्चर की लाइन पर करने की भी सिफारिश की गई.’

नोट करने वाली बात है कि अभी एम्स में एमबीबीएस की फीस करीब 6500 रुपये है. जबकि IIT में बीटेक की एवरेज फीस 10 से 12 लाख रुपये और एमटेक की करीब 3 लाख रुपये है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 100 फीसदी तक फीस बढ़ाई जा सकती है.

एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय एक कमेटी बना रही है जो इन सिफारिशों पर गौर करेगी. इन्हें लागू किया जा सकता है या नहीं? ये उचित होगा या नहीं? इन बातों पर कमेटी अपनी रिपोर्ट Health Ministry को सौंपेगी. उसके बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, HC के फैसले पर लगी अंतरिम रोक; फिलहाल कार्बन डेटिंग नहीं

Posted by - May 19, 2023 0
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के सर्वे वाले आदेश…

सुपरटेक बोला- ट्विन टावर गिराने से हुआ 500 करोड़ का नुकसान, जानें आसपास की बिल्डिंगों का डैमेज कौन भरेगा

Posted by - August 29, 2022 0
नोएडा के सेक्टर 93A में 28 अगस्त को ट्विन टावर को धराशायी कर दिया गया। इसको लेकर रियल्टी फर्म सुपरटेक…

शिवसेना के नाम और चुनाव चिन्ह के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचा उद्धव गुट, 31 जुलाई को सुनवाई

Posted by - July 10, 2023 0
पिछले साल महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा फेरबदल हुआ था। शिवसेना में एकनाथ शिंदे के बगावत के बाद पार्टी दो…

TMC प्रवक्ता साकेत गोखले को गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार

Posted by - December 6, 2022 0
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और आरटीआई एक्टिविस्ट साकेत गोखले (Saket Gokhle) को गुजरात पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *