सुप्रीम कोर्ट का जोशीमठ पर सुनवाई से इनकार, कहा हाई कोर्ट के पास भी हैं शक्तियां, वहीं जाइए

160 0

उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने की वजह से कई मकानों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं, इस त्रासदी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी. इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई की और कहा कि अगर इस तरह का मामला पहले से ही हाईकोर्ट में चल रहा है तो यह देखना होगा कि इसकी सुनवाई जरूरी है या नहीं. यह टिप्पणी करते हुए कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा है कि वह हाईकोर्ट जाएं क्योंकि वहां से भी उन्हें राहत मिल सकती है.

सुप्रीम कोर्ट में दोपहर लंच के बाद यह सुनवाई की गई. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार से इस दौरान जवाब तलब किया है कि जोशीमठ में क्या हालात हैं. इस पर उत्तराखंड सरकार की ओर से कहा गया है कि इसी तरह की याचिका नैनीताल हाईकोर्ट में भी लगाई गई है. साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट में भी इसी तरह की याचिका दायर की गई है. राज्य सरकार ने कहा कि इस त्रासदी पर केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं.

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा है कि अग उत्तराखंड हाईकोर्ट में इस याचिका पर पहले ही सुनवाई हो रही है तो यह देखना होगा कि यहां सुनवाई का औचित्य है या नहीं. सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी करते हुए याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट के पास भी इस मामले में राहत दिलाने वाली शक्तियां हैं.

प्रोएक्टिव है केंद्र और राज्य सरकार

उत्तराखंड सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से स्थिति की जांच कराई जा रही है. वहीं स्थानीय लोगों की मदद के लिए हर संभव कोशिश भी की जा रही है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही राज्य सरकार ने कैबिनेट की मीटिंग में कई सहायता योजनाओं को मंजूरी भी दी है. जिसमें शुरुआती तौर पर मदद के लिे प्रति परिवार डेढ़ लाख रुपये दिए जाएंगे.

दरअसल पिछले कुछ दिनों में जोशीमठ के करीब 900 मकानों में दरारें आ गई हैं. इस दौरान कई मकान गिरने की कगार पर हैं और सैटेलाइट से भी यह देखा गया है कि इलाके में कुछ सेंटीमीटर तक जमीन धंस गई है. इस भीषण त्रासदी की वजह से कई लोगों को उनके मकान छोड़कर राहत कैंप में जाना पड़ा है. कुछ व्यवसायिक इमारतें भी शासन द्वारा तोड़ी जा रही हैं. वहीं राज्य सरकार ने भी पीड़ितों को राहत मुहैया कराई है. उत्तराखंड राज्य सरकार भी यहां पर पीड़ितों को राहत मुहैया कराने का इंतजाम कर रही है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पेरासिटामोल इंजेक्शन बनाने वाली समेत भारत की 16 दवाई कंपनियों पर नेपाल में रोक, LIST

Posted by - December 20, 2022 0
नेपाल के ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विभाग ने 16 भारतीय दवा कंपनियों की एक सूची जारी की है, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन…

गर्मी शांत हो जाएगी वाले बयान पर बोले अखिलेश यादव, सीएम योगी कम्प्रेशर थोड़े है की ठंडा कर देंगे

Posted by - February 3, 2022 0
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘गर्मी शांत हो जाएगी’ और ‘शिमला बना दूंगा’ वाले बयान को लेकर सूबे…

कचहरी निर्माण को लेकर युवाओं का विरोध, कहा घटिया ईट और बिना छड़ के हो रही ढलाई, अधिकारी मौन

Posted by - July 2, 2022 0
चानन प्रखंड के इटोन पंचायत में सरस्वती मंदिर पी डब्ल्यू पानी टंकी के नजदीक बनने वाले कचहरी निर्माण को लेकर…

‘दिल्ली के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं, कोरोना समीक्षा बैठक के बाद केजरीवाल ने तैयारियों के बारे में दी जानकारी

Posted by - December 22, 2022 0
देश में बढ़ते कोरोना खतरे के बीच तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठकों का दौर शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र…

महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट मामले में जिग्नेश मेवानी को मिली जमानत, 30 को हो सकते है रिहा

Posted by - April 29, 2022 0
जिग्नेश मेवानी को शुक्रवार को कोर्ट से राहत मिली। असम की बरपेटा जिले की एक अदालत ने महिला पुलिसकर्मी पर…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *