30 सितंबर से गांधीनगर-मुंबई के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

222 0

नई दिल्ली। 29 और 30 सितंबर को अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस (Gandhinagar- Mumbai Vande Bharat Express) को गांधीनगर स्टेशन पर हरी झंडी दिखाएंगे और ट्रेन से कालूपुर रेलवे स्टेशन की यात्रा करेंगे। इसके साथ ही वह अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन करेंगे और कालूपुर स्टेशन से दूरदर्शन केंद्र मेट्रो स्टेशन तक की सवारी करेंगे।

ये हैं फीचर्स

प्रधानमंत्री गांधीनगर और मुंबई के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के नए और अपग्रेडेड वर्जन को हरी झंडी दिखाएंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन टक्कर से बचाव वाले सिस्टम, कवच (Kavach) सहित स्टेट ऑफ द आर्ट सेफ्टी फीचर्स से लैस है। सभी क्लास में रिक्लाइनिंग सीटें हैं। वहीं एक्जिक्युटिव कोच में 180 डिग्री रोटेट होने वाली सीटों की अतिरिक्त सुविधा है। हर एक कोच में 32 इंच की स्क्रीन होगी, जो यात्रियों को सूचना प्रदान करती है।

अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना

अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट (Ahmedabad Metro Rail Project) के पहले चरण का उद्घाटन शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे अहमदाबाद एजुकेशन सोसाइटी में एक पब्लिक समारोह में किया जाएगा। इसमें अपैरल पार्क से थलतेज तक लगभग 32 किलोमीटर का ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर और मोटेरा से ग्यासपुर के बीच नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर शामिल है। ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर में थलतेज-वस्त्र मार्ग में 17 स्टेशन हैं।

12,000 करोड़ से ज्यादा आएगा खर्च

इस कॉरिडोर में चार स्टेशनों के साथ 6.6 किलोमीटर का अंडरग्राउंड सेक्शन भी है। ग्यासपुर को मोटेरा स्टेडियम से जोड़ने वाले 19 किलोमीटर नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर में 15 स्टेशन हैं। पूरे फेज 1 प्रोजेक्ट को 12,900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान, सूरत में 3,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। सीएनजी टर्मिनल के अलावा, पोर्ट क्षेत्र में विभिन्न आगामी परियोजनाओं की भविष्य की जरूरतों और मांगों को भी पूरा करेगा।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मुसलमानों के मन की बात सुनें PM मोदी… जामा मस्जिद के शाही इमाम की गुजारिश

Posted by - August 12, 2023 0
देश आज सांप्रदायिकता की गिरफ्त में है। ये सांप्रदायिकता देश के लिए बड़ा खतरा है। खुलेआम एक धर्म के मानने…

गुजरात के तटों पर अलर्ट, पीएम मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग, जानिए बिपरजॉय से जुड़ी 10 बड़ी बातें

Posted by - June 12, 2023 0
देश के पश्चिमी तट पर बिपरजॉय के कारण समुद्र की लहरें किनारों से टकरा रही हैं। तूफान को लेकर सरकार…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *