पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं पर बीजेपी सख्त, शुभेंदु अधिकारी जायेंगे कोर्ट

354 0

पश्चिम बंगाल- विधानसभा चुनाव के बाद से बीजेपी नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। पार्टी छोड़कर टीएमसी में शामिल होने वाले नेताओं को लेकर अब बीजेपी सख्त रुख अख्तियार कर रही है।

बीजेपी का साथ छोड़ कर टीएमसी  में शामिल हुए विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

मुकुल रॉय की विधानसभा सदस्यता रद्द कराने के लिए शुभेंदु अधिकारी ने पहले ही हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। लेकिन अब अधिकारी अन्य विधायकों के मामले भी कोर्ट लेकर जाएंगे। माना जा रहा है कि सोमवार को ही इस मामले में याचिका कोर्ट में दाखिल की जा सकती है।

शुभेंदु अधिकारी का कहना है कि पश्चिम बंगाल में बीते एक दशक में दलबदल विरोधी कानून लागू नहीं किया गया। इसमें सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है कि स्पीकर को तीन महीने के अंदर निर्णय लेना होगा।

तीन महीने से ज्यादा वक्त हो चुका है, लेकिन अब तक मुकुल रॉय को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। 23 सितंबर को मामले की अगली सुनवाई है। ऐसे में उस दिन विधानसभा में कोई ठोस निर्णय नहीं होगा तो 24 सितंबर को न्यायालय के संज्ञान में यह मामला लाया जाएगा।

इन नेताओं ने छोड़ा बीजेपी का साथ
बता दें कि पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद से अब तक कई नेताओं ने बीजेपी का साथ छोड़कर टीएमसी का दामन थाम लिया है। इनमें मुकुल रॉय, तन्मय घोष और विश्वजीत दास जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

दरअसल ये नेता पहले टीएमसी में थे, लेकिन चुनाव के वक्त ये बीजेपी में शामिल हो गए थे। अब फिर टीएमसी में लौट गए हैं।

72 ही बचे विधायक
बीते विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 77 सीटें जीती थी लेकिन अब विधायकों की संख्या 72 ही बची है, बताया जा रहा है कि अभी और भी कई विधायक टीएमसी के संपर्क में हैं। हाल में मुकुल रॉय ने दावा किया था कि करीब 24 विधायक टीएमसी के संपर्क में हैं जो जल्दी बीजेपी छोड़ सकते हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

भागलपुर में NH-80 पर दो बुजुर्गों की हत्या, जंजीर-ईंट और लोहे ही रॉड से आधे घंटे तक पीटा, शव को सड़क पर घसीटा

Posted by - August 18, 2023 0
बिहार में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला भागलपुर जिले का है। जहां नेशनल…

PUBG खेलने से मां ने रोका तो पिता की पिस्तौल से किया कत्ल, 3 दिन तक लाश संग रहा बंद; बदबू न फैले इसलिए छिड़कता रहा रूम फ्रेशनर

Posted by - June 8, 2022 0
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बेटे ने अपनी ही मां का कत्ल कर दिया। घटना के पीछे कारण…

साध्वी प्राची का विवादित बयान, बोलीं-मुस्लिम बहन-बेटियों को खुला ऑफर, हिंदू लड़कों से शादी करें तो कई फायदे होंगे

Posted by - April 6, 2023 0
यूपी के बरेली में गुरुवार को सर्किट हाउस पहुंचीं विश्व हिंदू परिषद की फायरब्रांड नेता साध्वी प्राची ने कई मुद्दों…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *