ईडी के दफ्तर सील करने के बाद कांग्रेस ने बुलाई बैठक, राहुल बोले- हम मोदी-शाह से डरते नहीं

297 0

Young Indian Office: नेशनल हेराल्ड केस की जांच कर रही ईडी ने यंग इंडियन के दफ्तर को बुधवार (3 अगस्त, 2022) को सील कर दिया। बता दें कि ईडी ने यह कार्रवाई कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी से लंबी पूछताछ के बाद की। वहीं इसके बाद कांग्रेस मुख्यालय में हलचल बढ़ गई है। गौरतलब है कि अपनी रणनीति पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों की बैठक बुलाई है।

प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के हेराल्ड हाउस में यंग इंडियन के कार्यालय को अस्थायी रूप से सील कर दिया गया। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को तलाशी पूरी करने के लिए तलब किया गया है। सूत्रों ने बताया कि जब भी अधिकृत व्यक्ति तलाशी के लिए उपस्थित होगा, सील हटा ली जाएगी।

“मैं नरेंद्र मोदी और अमित शाह से डरता नहीं”:

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि मैं नरेंद्र मोदी और अमित शाह से डरता नहीं हूं। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, “सच्चाई को बैरिकेड नहीं किया जा सकता। कर लें जो करना है, मैं प्रधानमंत्री से नहीं डरता, मैं हमेशा देश हित में काम करता रहूंगा। सुन लो और समझ लो!”

ईडी के एक्शन को लेकर राहुल गांधी का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा, “देश में लोकतंत्र के खिलाफ जो नरेंद्र मोदी और अमित शाह कर रहे हैं, उसके खिलाफ हम खड़े रहेंगे। चाहे वो कुछ भी कर लें। कोई फर्क नहीं पड़ता।” राहुल गांधी ने कहा कि मेरा काम है देश और लोकतंत्र की रक्षा करना, देश में भाईचारे को कायम रखने का काम मैं करता रहूंगा।

ईडी की कार्रवाई के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर के बाहर भी भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी और कांग्रेस मुख्यालय की ओर जाने वाले रास्तों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। बता दें कि यह मामला यंग इंडियन एंड एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) के बीच कथित वित्तीय अनियमितताओं की ईडी जांच से संबंधित है, जोकि नेशनल हेराल्ड अखबार प्रकाशित करता है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

नीतीश को झटका- पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी का जेडीयू से इस्तीफा, ज्वाइन करेंगे लालू का दल

Posted by - September 6, 2021 0
जनता दल (यूनाइटेड) नेत्री और पूर्व विधायक रहीं प्रेमा चौधरी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। प्रेमा चौधरी ने…

जाकिर नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर भारत सरकार ने लगाया प्रतिबंध

Posted by - December 20, 2021 0
भारत सरकार ने भगोड़े जाकिर नाइक (Zakir Naik) के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर प्रतिबंध लगा दिया है. ये प्रतिबंध यूएपीए…

झारखंडः विधायकी पर संकट के बीच CM सोरेन ने 1 सितंबर को बुलाई कैबिनेट मीटिंग, राजभवन के फैसले में देरी से बेचैनी

Posted by - August 30, 2022 0
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द होने का नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं हुआ है। ऑफिस ऑफ प्रॉफिट…

आंसू गैस के गोले दागे तो मॉस्क पहन घर से बाहर निकले इमरान, युद्ध जैसे हालात देख कोर्ट ने पूर्व पीएम की गिरफ्तारी पर लगाई रोक

Posted by - March 15, 2023 0
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को अरेस्ट करने की सारी कोशिशें बेकार साबित हुईं। इमरान के समर्थकों ने पुलिस…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *