WADA का भारतीय डोपिंग एजेंसी पर ‘स्टिंग ऑपरेशन’, रिपोर्ट में कहा- NADA में कई कमी, सुधार की है जरूरत

115 0

विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) को ‘स्पष्ट साक्ष्य’ मिले हैं कि भारत की राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) खिलाड़ियों के रहने के स्थान संबंधी नियम का सही तरह से प्रबंधन नहीं कर रही। वाडा ने जांच में 12 पॉजिटिव परीक्षण और 70 खिलाड़ियों से जुड़े रहने के स्थान संबंधी नियम के उल्लंघन के 97 मामलों की पहचान की है। वाडा के स्वतंत्र खुफिया एवं जांच विभाग ने नाडा के परीक्षण का स्तर वाडा संहिता और परीक्षण एवं जांच के अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप नहीं होने के आरोपों को लेकर मंगलवार को एक रिपोर्ट प्रकाशित की।

वाडा का ‘ऑपरेशन केरोसेल’

वाडा की रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘वाडा के खुफिया एवं जांच विभाग की लंबे समय से चली आ रही जांच जिसे ‘ऑपरेशन केरोसेल’ के नाम से जाना जाता है, 2018 में शुरू हुई थी। इसमें साक्ष्य मिले हैं कि नाडा ने अपने पंजीकृत परीक्षण पूल (आरटीपी) में शामिल कुछ खिलाड़ियों के पर्याप्त परीक्षण नहीं किए जबकि खिलाड़ियों के रहने के स्थान संबंधी सूचना की भी उचित निगरानी करने विफल रहा।’’ रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘जांच में चुनिंदा खेलों और खिलाड़ियों की भारत के अंदर निगरानी की गई, इसका नतीजा यह हुआ कि नाडा के सहयोग से 12 पॉजिटिव परीक्षण (प्रतिकूल विश्लेषणात्मक नतीजे) और 70 खिलाड़ियों से जुड़े रहने के स्थान संबंधी नियम के 97 उल्लंघन की पहचान की गई।’’

नाडा के पास संसाधनों की कमी

वाडा ने कहा कि स्पष्ट साक्ष्य हैं कि नाडा के पास संसाधनों की कमी थी। वाडा के खुफिया एवं जांच विभाग के निदेशक गंटर यंगर ने कहा, ‘‘2016 से वाडा नाडा के साथ मिलकर काम कर रहा है जिससे कि उसके डोपिंग रोधी कार्यक्रम में सुधार किया जा सके। इस दौरान विश्व डोपिंग रोधी संहिता और अंतरराष्ट्रीय मानकों के साथ गैर-अनुरूपताओं से निपटने के लिए विभिन्न सुधारात्मक कदम मुहैया कराए गए।’’

नाडा सुधार की कर रहा है कोशिश

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे गोपनीय सूचना मंच ‘स्पीक अप’ के माध्यम से मिली टिप्स के जवाब में वाडा के खुफिया एवं जांच विभाग ने ‘ऑपरेशन केरोसेल’ शुरू किया जिसमें स्पष्ट साक्ष्य सामने आए कि नाडा के पास संसाधनों की कमी का मतलब है कि वह पर्याप्त स्तर पर परीक्षण नहीं कर रहा था और उसके पास पंजीकृत परीक्षण पूल में शामिल खिलाड़ियों के रहने के स्थान सबंधी जानकारी की संतोषजनक निगरानी और प्रबंधन के साधन नहीं थे।’’ रिपोर्ट में हालांकि कहा गया है कि ‘ऑपरेशन केरोसेल’ शुरू होने के बाद से नाडा सुधारात्मक उपाय करने और अपने संसाधनों को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

ACT 2021: भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 4-3 से दी पटखनी, कांस्य पदक जीता

Posted by - December 22, 2021 0
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2021 के तीसरे स्थान के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान पर 4-3 से रोमांचक जीत दर्ज की.…

स्वर्गीय कमल महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रणविजय सिंह का वार्ड 6 के पार्षद डिस्को महतो ने किया जोरदार स्वागत।

Posted by - July 20, 2022 0
बूम क्लब द्वारा भेलाटांड़ फुटबॉल ग्राउंड में स्वर्गीय कमल महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच का आयोजन किया गया।जिसमे…

सुपर-4 के मैच से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, रविंद्र जडेजा टूर्नामेंट से बाहर; यह ऑलराउंडर लेगा जगह

Posted by - September 2, 2022 0
एशिया कप 2022 के सुपर-4 में भारत का मुकाबला 4 सितंबर को पाकिस्तान से हो सकता है। हालांकि, इससे पहले…

झारखंड राज्य कुराश चैम्पियनशिप में धनबाद बना चैम्पियन, 23 स्वर्ण,11 रजत , 11 कांस्य पदक जीता, आदित्य राज, धनबाद की पलक बनी बेस्ट फाईटर 

Posted by - November 22, 2021 0
धनबाद। गिरीडीह के सलुजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल मे 20-21 नवंबर को दो दिवसीय झारखंड स्टेट कुराश चैम्पियनशिप का भव्य आयोजन…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *